Trending Photos
नई दिल्लीः हैदराबाद आधारित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी प्योर ने ईप्लूटो 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ दिन पहले लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 78,999 रुपए रखी गई है. ये ई-स्कूटर इकलौते वेरिएंट और 6 रंगों में उपलब्ध कराया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 2,900 रुपये महीने की ईएमआई पर घर ला सकते हैं. प्योर ईवी के ईप्लूटो 7G के साथ 1500 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है. प्योर ईवी लिथियम-आयन बैटरी का उत्पादन भी करती है. ईप्लूटो 7जी कंपनी का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी अधिकतम रफ्तार 60 किमी/घंटा है. एक बार चार्ज करने पर इस स्कूटर को 90-120 किमी तक चलाया जा सकता है.
प्योर ईवी के साथ छोटे आकार की 60 वोल्ट 2.5 किलोवाट बैटरी दी गई है जिसे घर पर भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है. दिखने में नई ईवी बजाज चेतक का हमशक्ल है जिसे वेस्पा जैसा गोल हैडलैंप के साथ क्रोम फिनिश वाले मिरर्स दिए गए हैं. स्कूटर के बाकी फीचर्स में 5-इंच एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी हैडलैंप, स्मार्ट लॉक के साथ एंटी-थेफ्ट अलार्म आते हैं. ईप्लूटो 7G का कुल भार 76 किग्रा है और इसकी बैटरी चार्ज करने में कुल 4 घंटे का समय लगता है. ईप्लूटो 7G के अगले पहिये में डिस्क ब्रेक और पिछले में ड्रम ब्रेक दिया गया है.
ये भी पढ़ें : पेट्रोल की टेंशन खत्म करेगा Hero का ये स्कूटर, 1 बार चार्ज कीजिए और 210 Km तक भूल जाइये
इलेक्ट्रिक स्कूटर के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं. इस ईप्लूटो को 2,838 रुपए की नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है. इस कीमत के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला सेगमेंट में ओकिनावा प्रेज और एंपियर मैग्नस प्रो के साथ होगा. बता दें कि इस इलेक्ट्रिक ब्रांड की शुरुआत आईआईटी हैदराबाद कैंपस से हुई थी और यहीं कंपनी की रिसर्च फैसिलिटी भी बनाई गई है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज के दौर में आसमान छू रही हैं और यहां इलेक्ट्रिक वाहन बहुत किफायती विकल्प बनकर सामने आए हैं. ये किफायती होने के साथ बूंद भर ईंधन नहीं पीते और इनका मेंटेनेंस भी बहुत सस्ता होता है.