Car Price Hike: नए साल पर ये कार कंपनी देने वाली है ग्राहकों को झटका, कीमतें बढ़ाने का किया ऐलान
Advertisement
trendingNow11476837

Car Price Hike: नए साल पर ये कार कंपनी देने वाली है ग्राहकों को झटका, कीमतें बढ़ाने का किया ऐलान

Renault Cars: आमतौर पर देखा जाता है कि नए साल की शुरुआत में कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करती हैं. इस बार भी ऐसा ही देखा जा रहा है. कई  कार निर्माता जनवरी से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं.

Car Price Hike: नए साल पर ये कार कंपनी देने वाली है ग्राहकों को झटका, कीमतें बढ़ाने का किया ऐलान

Renault Cars Price Hike: आमतौर पर देखा जाता है कि नए साल की शुरुआत में कार निर्माता कंपनियां अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करती हैं. इस बार भी ऐसा ही देखा जा रहा है. कई  कार निर्माता जनवरी से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं. इसी कड़ी में रेनो इंडिया ने ऐलान कर दिया है कि वह जनवरी 2023 से अपनी सभी कारों की कीमतों को बढ़ा देगी. रेनो ने कहा कि कीमतों में वृद्धि का कारण इनपुट लागत में निरंतर हो रही बढ़ोतरी के प्रभाव को आंशिक रूप से ऑफसेट करना है, जो मुख्य रूप से मुद्रास्फीति और विदेशी मुद्रा दरों में उतार-चढ़ाव के कारण है.

टाटा और मारुति की कारें भी होंगे महंगी 

टाटा मोटर्स अगले महीने से पैसेंजर व्हीकल्स (पीवी) की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है. दरअसल, कंपनी की ओर से कहा गया है कि कारों को एक अप्रैल 2023 से लागू होने वाले उत्सर्जन नियमों के अनुरूप बनाने के लिए कीमतों में बढ़ातरी की जा सकती है. टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर (पैसेंजर और इलेक्ट्रिक व्हीकल) शैलेश चंद्रा ने कहा कि कारों की कीमतें बढ़ाकर कच्चे माल की बढ़ी हुई कीमतों और कार निर्माण की बढ़ी हुई लागत के प्रभाव को भी कम किया जा सकेगा.

मारुति सुजुकी भी जनवरी 2023 से अपने पूरे प्रोडक्ट लाइनअप की कीमतें बढ़ा सकती है. कीमतों में बढ़ोतरी वेरिएंट और मॉडल के आधार पर की जाएगा, जो अलग-अलग होगी. कंपनी का कहना है कि महंगाई और रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट्स की वजह से कार निर्माण की लागत बढ़ रही है, जिसे कुछ हद कर ऑफसेट करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. कीमत बढ़ाकर इसके असर को आगे बढ़ाना (यानी ग्राहकों पर डालना) जरूरी हो गया है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news