मार्केट में आते ही मुकाबले को घुटने टिका देगा Kwid का इलेक्ट्रिक अवतार, 1 चार्ज में 300 KM तक रेंज
Advertisement
trendingNow11184252

मार्केट में आते ही मुकाबले को घुटने टिका देगा Kwid का इलेक्ट्रिक अवतार, 1 चार्ज में 300 KM तक रेंज

Renault Kwid E-Tech Electric: रेनॉ की क्विड (Kwid) हैचबैक दिखने में SUV जैसी है और इसे भारतीय मार्केट के साथ ग्लोबल लेवल पर भी काफी पसंद किया जाता है. अब रेनॉ इस किफायती और पैसा वसूल कार के इलेक्ट्रिक अवतार पर काम कर रही है जिसे टेस्टिंग के दौरान ब्राजील की सड़कों पर देखा गया है.

कंपनी ने अबतक क्विड ई-टेक की कोई तकनीकी जानकारी साझा नहीं की है

Renault Kwid E-Tech Electric: रेनॉ की किफायती 5-सीटर कार क्विड को भारत में काफी पसंद किया जाता है और अब कंपनी इस कार को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने वाली है. पहली बार रेनॉ क्विड इलेक्ट्रिक (Renault Kwid Electric) ब्राजील में टेस्टिंग के दौरान देखी गई है जिसका नाम Kwid E-Tech है और चीन में ये कार सिटी के-जैडई नाम से बेची जाती है. ये नई इलेक्ट्रिक कार क्विड फेसलिफ्ट पर आधारित है लेकिन इसकी अगली ग्रिल और कई पुर्जे चीन वाले मॉडल से लिए नजर आ रहे हैं. कंपनी ने अबतक क्विड ई-टेक की कोई तकनीकी जानकारी साझा नहीं की है, हालांकि सूत्रों का कहना है कि यूरोपीय मार्केट के लिए इसे काफी दमदार पावरट्रेन में पेश किया जाएगा.

जल्द भारत में होगी लॉन्च!

यूरोप में बिक रही मौजूदा इलेक्ट्रिक हैचबैक 44 हॉर्सपावर और 125 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. इस कार में 26.8 किलोवाट-आर बैटरी पैक लगाया गया है जो सिंगल चार्ज में करीब 300 किमी रेंज देता है. सिटी के-जैडई में भी यही बैटरी पैक दिया गया है जो 271 किमी रेंज देता है. कंपनी का दावा है कि नई कार में छोटी बैटरी लगाई जाएगी जो ना सिर्फ ज्यादा दमदार होगी, बल्कि इसे चार्ज करने में भी कम समय लगेगा. 2020 में रेनॉ ने कहा था कि अगले दो साल में इलेक्ट्रिक क्विड भारत में भी लॉन्च की जा सकती है, हालांकि अब कंपनी ने कहा है कि इसे बहुत जल्द देश में लॉन्च नहीं किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें : TATA की सस्ती Punch SUV का मुकाबला करने आ रही ये कार, दिखने में गजब और फीचर्स में कमाल

नई ईवी लॉन्च करने की तैयारी में रेनॉ

रेनॉ इंडिया फिलहाल भारतीय बाजार में पूरी तरह इलेक्ट्रिक प्रीमियम मेगेन ई-टेक क्रॉसओवर लॉन्च करने पर विचार कर रही है. भारत में 2015 से रेनॉ क्विड मौजूद है और कंपनी की यही कार है जो बिक्री में जोरदार इजाफा करती है. 2019 में इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल देश में लाया गया जिसके साथ दो पेट्रोल इंजन मिले, इनमें 54 हॉर्सपावर वाला 0.8-लीटर और 68 हॉर्सपावर वाला 1.0-लीटर इंजन शामिल हैं. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं. इसका मुकाबला डैट्सन रेडीगो और मारुति ऑल्टो जैसी कारों से होता है.

Trending news