Royal Enfield Himalayan अब इन नए तीन कलर में भी मिलेगी, इतनी होगी कीमत
Advertisement
trendingNow11456172

Royal Enfield Himalayan अब इन नए तीन कलर में भी मिलेगी, इतनी होगी कीमत

Royal Enfield Himalayan Colors: नए कलर ऑप्शन के अलावा हिमालयन में कई कोई अन्य अपडेट नहीं किया गया है. बाइक 411cc, एयर कूल्ड, SOHC इंजन के साथ आती है, जो 6,500 rpm पर 24.3 bhp मैक्स पावर और 4,000-4,500 rpm पर 32 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.

Royal Enfield Himalayan अब इन नए तीन कलर में भी मिलेगी, इतनी होगी कीमत

RE Himalayan: रॉयल एनफील्ड हिमालयन बीएस 6 लॉन्च को शुरुआत में ग्रेवल ग्रे, लेक ब्लू, रॉक रेड, स्लीट ग्रे, स्नो व्हाइट और ग्रेनाइट ब्लैक ऑप्शन में लॉन्च किया गया था. लेकिन, फरवरी 2021 में स्लीट ग्रे और स्नो व्हाइट कलर ऑप्शन को हटा दिया गया था. यह शायद इन कलर ऑप्शन्स की कम मांग के कारण किया गया था. इसके बाद, रिप्लेसमेंट के तौर पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन को मिराज सिल्वर और पाइन ग्रीन कलर ऑप्शन दिए गए. इसके बाद अब फिर से हिमालयन की कलर रेंज को अपडेट किया गया है, इसमें तीन नए कलर ऑप्शन- ग्लेशियर ब्लू, स्लीट ब्लैक और ड्यून ब्राउन जोड़े गए हैं. इन तीन नए कलर ऑप्शन के साथ पहले से जारी कलर ऑप्शन भी मिलते रहेंगे.

रॉयल एनफील्ड हिमालयन का इंजन

नए कलर ऑप्शन के अलावा हिमालयन में कई कोई अन्य अपडेट नहीं किया गया है. बाइक 411cc, एयर कूल्ड, SOHC इंजन के साथ आती है, जो 6,500 rpm पर 24.3 bhp मैक्स पावर और 4,000-4,500 rpm पर 32 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसमें कॉन्स्टेंट मेश 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm है. इसमें डुअल-चैनल स्विचेबल ABS स्टैंडर्ड रूप से मिलता है. इसका कर्ब वेट 199 किलोग्राम है. बाइक में 15 लीटर कैपेसिटी का फ्युल टैंक मिलता है.

रॉयल एनफील्ड हिमालयन के फीचर्स और कीमत

इस एडवेंचर टूरर बाइक में फ्रंट में 320 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक (2 पिस्टन कैलिपर के साथ) और रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क (सिंगल पिस्टन के साथ) मिलता है. इसमें रेट्रो डिज़ाइन का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है. रॉयल एनफील्ड हिमालयन की शुरुआती कीमत 1,86,811 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news