आपकी गाड़ी में टक्कर मारकर भाग गया कोई, चुटकियों में निकल जाएगी उसकी डिटेल्स, जानें तरीका
Advertisement
trendingNow11355915

आपकी गाड़ी में टक्कर मारकर भाग गया कोई, चुटकियों में निकल जाएगी उसकी डिटेल्स, जानें तरीका

RTO Vehicle Information: कई बार रोड पर चलते समय ऐसा देखा जाता है कि कोई आपकी गाड़ी या बाइक को टक्कर मारकर भाग जाएं. उस स्थिति में भी आप इस (Vaahan Portal) तरीके का इस्तेमाल कर मालिक की जानकारी पा सकते हैं. 

 

आपकी गाड़ी में टक्कर मारकर भाग गया कोई, चुटकियों में निकल जाएगी उसकी डिटेल्स, जानें तरीका

Get Vehicle details by number plate: किसी गाड़ी या बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से मालिक का पता कैसे लगाएं? यह सवाल आपके सामने कई बार आया होगा. कई बार ऐसी परिस्थिति सामने आ जाती है, जब आपको किसी वाहन का नंबर पता होता है और आप ज्यादा जानकारी चाहते हों. यह काम बहुत मुश्किल नहीं है, बशर्ते आपको वाहन की जानकारी निकालने का सही तरीका पता हो. कई बार रोड पर चलते समय ऐसा देखा जाता है कि कोई आपकी गाड़ी या बाइक को टक्कर मारकर भाग जाएं. उस स्थिति में भी आप इस (Vaahan Portal) तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

गाड़ी नंबर से पाएं मालिक की जानकारी
आप रजिस्ट्रेशन नंबर से वाहन की जानकारी निकाल सकते हैं. यानी जिस वाहन की जानकारी चाहिए उसका नंबर आपके पास होना चाहिए. इसके लिए एक सरकारी वेबसाइट- Vaahan है जो तमाम जानकारी आपको देती है. यह वेबसाइट आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसी नंबर, इंजन नंबर, वाहन मालिक का नाम और वाहन का क्लास जैसी डिटेल्स दे देती है. 

यह है पूरा प्रोसेस
- सबसे पहले सरकारी वेबसाइट https://vahan.nic.in/ पर आपको जाना होगा. 
- यहां आपको Know your Vehicle Details पर जाना होगा जो पेज के टॉप पर दिखता है. 
- इसके बाद उस वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा, जिसकी डिटेल्स चाहिए. 
- ऐसा करने के बाद आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसी नंबर, इंजन नंबर, वाहन मालिक का नाम और वाहन का क्लास जैसी अन्य जानकारियां मिल जाती हैं. 
-  साथ ही रोड टैक्स के भुगतान, पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल यानी पीयूसी और वाहन के इंश्योरेंस की जानकारी भी मिलती है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news