घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी एसयूवी कार हेक्सा का नया प्रीमियम संस्करण बाजार में उतारा.
Trending Photos
मुंबई : घरेलू वाहन कंपनी टाटा (TATA) मोटर्स ने सोमवार को अपनी एसयूवी कार हेक्सा का नया प्रीमियम संस्करण बाजार में उतारा. कंपनी ने इसकी कीमत 15.27 लाख (नई दिल्ली में एक्स शोरूम) रुपये तय की है. कंपनी ने कहा है कि हेक्सा एक्सएम प्लस को इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ पेश किया गया है. इस प्रीमियम लुक्स वाली गाड़ी का बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी 500 से मुकाबला है.
टाटा सफारी के बराबर क्षमता वाला इंजन
इस एसयूवी हेक्सा XM+ में इलेक्ट्रिक सनरूफ है. इस पर कंपनी दो साल की वारंटी दे रही है. यह ARIA प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसका इंजन टाटा सफारी के जितना ताकतवर है. टाटा सफारी स्टॉर्म को कंपनी ने जनवरी 2017 में लॉन्च किया था.
क्या हैं फीचर
कंपनी ने एसयूवी को 8 रंगों में लॉन्च किया है. इसमें सेंसर कैमरा, क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, फोल्डेबल एक्सटीरियर मिरर और ऑटोमैटिक हैडलैंप के साथ ढेरों खूबियां हैं. पहले लॉन्च इस एसयूवी के बेस मॉडल की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 14.82 लाख रुपए थी.
कंपनी बढ़ाएगी इस एसयूवी का दायरा
टाटा मोटर्स की यात्री वाहन कारोबार इकाई के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन और ग्राहक सेवा) एस एन बर्मन ने कहा, 'हेक्सा एक्सएम प्लस को बाजार में उतारने के साथ ही हम इस उत्पाद के दायरे को और विस्तार दे रहे हैं.' कंपनी के वाहनों की घरेलू बिक्री में सितंबर में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. कंपनी ने इस दौरान 64,520 वाहन बेचे. पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी ने 53,964 इकाइयों की बिक्री की थी.
टाटा मोटर्स ने पिछले सप्ताह एक बयान में कहा था कि पिछले महीने घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री सात फीसदी बढ़कर 18,429 इकाइयां रहीं. कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 17,286 वाहनों की बिक्री की थी.
इनपुट एजेंसी से भी