Tata की इस SUV ने छेड़ दी Nexon के साथ जंग! ग्राहकों को खूब आ रही पसंद
topStories1hindi1631709

Tata की इस SUV ने छेड़ दी Nexon के साथ जंग! ग्राहकों को खूब आ रही पसंद

Best Selling Tata SUV: फरवरी 2023 महीने में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-5 एसयूवी में दो मॉडल टाटा मोटर्स के हैं. इनमें से एक का नाम तो शायद आप समझ ही गए होंगे, यह टाटा नेक्सन है. नेक्सन लंबे समय से टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है.

Tata की इस SUV ने छेड़ दी Nexon के साथ जंग! ग्राहकों को खूब आ रही पसंद

Tata Nexon Vs Tata Punch Sales: फरवरी 2023 महीने में सबसे ज्यादा बिकी टॉप-5 एसयूवी में दो मॉडल टाटा मोटर्स के हैं. इनमें से एक का नाम तो शायद आप समझ ही गए होंगे, यह टाटा नेक्सन है. नेक्सन लंबे समय से टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. इसके अलावा, यह कई अलग-अलग महीनों में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रह चुकी है. लेकिन, अब बिक्री के मामले में टाटा पंच इसके करीब पहुंच चुकी है. जी हां, सबसे ज्यादा बिकी टॉप-5 एसयूवी में टाटा की दूसरी एसयूवी पंच है.


लाइव टीवी

Trending news