Tata Punch Vs Hyundai Exter: इस SUV को बहुत पसंद कर रहे लोग! बिक्री में मार ली बाजी
Advertisement
trendingNow11860746

Tata Punch Vs Hyundai Exter: इस SUV को बहुत पसंद कर रहे लोग! बिक्री में मार ली बाजी

Punch Vs Exter: माइक्रो एसयूवी सेगमेंट पर टाटा पंच का दबदबा है. अगस्त में यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. 

Tata Punch Vs Hyundai Exter

Punch Vs Exter Sales: 2021 में अपनी शुरुआत के बाद से टाटा पंच ने देश में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट पर अपना दबदबा बना रखा है. लॉन्च के 19 महीनों के भीतर ही टाटा पंच की दो लाख यूनिट्स बिक गईं, जिससे कंपनी के लिए यह नेक्सन के बाद दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली टाटा कार बन गया. अगस्त 2023 में पंच की 14,523 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की, जो अगस्त 2022 में बेची गई 12,006 यूनिट्स की तुलना में अच्छी वृद्धि है. साल-दर-साल आधार पर इसकी बिक्री में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

पंच ने बना रखी बढ़त

इसके प्रभुत्व को चुनौती देने के लिए मारुति सुजुकी और हुंडई ने क्रमशः अप्रैल और जुलाई में फ्रोंक्स और एक्सटर एसयूवी लॉन्च की थीं. हालांकि, पंच ने दोनों के मुकबले पर्याप्त बढ़त बना रखी है. फ्रोंक्स की 12,164 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि एक्सटर की केवल 7,306 यूनिट्स ही बिकी हैं. टाटा पंच और हुंडई एक्सटर की प्राइस रेंज समान (6 लाख रुपये - 10 लाख रुपये) है, जो इन्हें एक-दूसरे का सीधे प्रतिद्वंद्वी बनाती है जबकि फ्रोंक्स की कीमत थोड़ी ज्यादा (7.47 लाख - 13.14 लाख) है.

fallback

पंच और एक्सटर की बिक्री

  • टाटा पंच- 14,523 यूनिट्स बिकीं
  • हुंडई एक्सटर- 7,306 यूनिट्स बिकीं

क्रेटा को भी पीछे छोड़ा

इतनी ही नहीं, टाटा पंच ने 691 यूनिट्स के मार्जिन से हुंडई क्रेटा को भी पीछे छोड़ दिया. मध्यम आकार की एसयूवी क्रेटा की अगस्त 2023 में कुल 13,832 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 12,577 यूनिट्स थी. अगस्त में पंच दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. इससे ऊपर सिर्फ मारुति ब्रेजी ही रही है.

fallback

टाटा पंच के बारे में

इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस पावर और 113 एनएम टॉर्क) है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है. इसके सीएनजी वेरिएंट भी आते हैं.  सीएनजी पर इंजन 77 पीएस और 97 एनएम आउटपुट देता है. यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं. कार में 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स और वाइपर मिलते हैं. इसमें क्रूज कंट्रोल भी है. 

fallback

हुंडई एक्सटर के बारे में

एक्सटर में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83 पीएस/114 एनएम) है. इसमें भी 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन है. सीएनजी पर यह इंजन 69 पीएस/95 एनएम देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है. सीएनजी पर 27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिल सकता है. इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच एमआईडी के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पैन सनरूफ आदि फीचर मिलते हैं.

Trending news