Cheapest Electric car: टाटा मोटर्स अपनी टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) इलेक्ट्रिक कार ला रही है. यह कंपनी की पेट्रोल से चलने वाली टाटा टियागो हैचबैक पर ही आधारित होगी. कहा जा रहा है कि कंपनी की यह गाड़ी फुल चार्ज में 300 किमी. तक की रेंज ऑफर करेगी.
Trending Photos
Tata Tiago EV Launch: एक दिन बाद, यानी 28 सितंबर को देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने जा रही है. टाटा मोटर्स अपनी टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) इलेक्ट्रिक कार ला रही है. यह कंपनी की पेट्रोल से चलने वाली टाटा टियागो हैचबैक पर ही आधारित होगी. कहा जा रहा है कि कंपनी की यह गाड़ी फुल चार्ज में 300 किमी. तक की रेंज ऑफर करेगी. यह टाटा मोटर्स की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी. इससे पहले कंपनी टाटा नेक्सॉन ईवी, नेक्सॉन ईवी मैक्स, टाटा टिगोर ईवी की बिक्री कर रही है.
मिलेगा Tigor वाला बैटरी पैक
टाटा टियागो ईवी में कंपनी की टिगोर ईवी में दिया गया बैटरी पैक मिल सकता है. यानी Tiago EV में 26kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलने की संभावना है. टाटा मोटर्स ने बताया कि टियागो ईवी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगी. इस गाड़ी की बैटरी को DC फास्ट चार्जर के जरिए लगभग एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया सकेगा. माना जा रहा है कि टियागो ईवी एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी.
Tata Motors ने यह भी बताया है कि Tiago EV कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आएगी. यह स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट कर सकती है. इसके अलावा टाटा टियागो ईवी में वन one pedal drive फीचर भी मिलने वाला है. यह फीचर स्ट्रॉन्ग रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सुविधा का इस्तेमाल करता है. दरअसल यह फीचर आपको एक पांव से कार चलाने की सुविधा देता है. जैसे ही आप रेस पेडल से पांव हटाते हैं तो गाड़ी खुद-ब-खुद ब्रेक करने लगती है और इससे बैटरी चार्ज होने लगती है.
बता दें कि पेट्रोल और सीएनजी वाली टाटा टियागो की कीमत 5.40 लाख रुपये से 7.82 लाख रुपये तक है. नई इलेक्ट्रिक कार सीएनजी वर्जन से भी महंगी रहेगी. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम रहेगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर