Mahesh Babu Audi e-Tron: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने खरीदी ये शानदार इलेक्ट्रिक SUV
Advertisement
trendingNow11154611

Mahesh Babu Audi e-Tron: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने खरीदी ये शानदार इलेक्ट्रिक SUV

Audi India ने पिछले साल ही अपनी दमदार इलेक्ट्रिक SUV ई-ट्रॉन भारत में लॉन्च की है जो सिंगल चार्ज में 484 किमी तक रेंज देती है. इलेक्ट्रिक कार होने के बावजूद SUV का प्रदर्शन जोरदार है सिर्फ 6.8 सेकेंड में ही ये 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है.

ऑडी ने पिछले साल इस इलेक्ट्रिक SUV को भारतीय मार्केट में पिछले साल लॉन्च किया है

नई दिल्लीः मशहूर टॉलीवुड एक्टर महेश बाबू ने ग्रीन यातायात को अपना लिया है और हाल में उन्होंने ऑडी ई-ट्रॉन खरीदी है. इस बात की जानकारी ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है. महेश बाबू के साथ कार की फोटो शेयर करते हुए बलबीर सिंह ढिल्लन ने लिखा, "कार अंदर और बाहर से डायनामिक है. भविष्य इलेक्ट्रिक है और हम ऑडी परिवार में महेश का स्वागत करते हैं." बता दें कि ऑडी ने पिछले साल इस इलेक्ट्रिक SUV को भारतीय मार्केट में पिछले साल लॉन्च किया है और इसके बाद से ही जोरदार प्रदर्शन वाली इस कार को बेहद पसंद किया जा रहा है. बता दें कि हाल में शार्क टैंक वाली गजल अलघ ने भी ऑडी ई-ट्रॉन खरीदी है.

ऑडी का फैमिली डिजाइन

ऑडी ने ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV को ब्रांड की चली आ रही स्टाइल और डिजाइन पर ही तैयार किया है, हालांकि इसे बाकियों से अलग दिखाने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं. इसके साथ बड़े आकार की ग्रिल दी गई है और इस कार को कंपनी ने 20-इंच के व्हील्स दिए हैं जो येल्लो रंग के कैलिपर्स से लैस हैं. कंपनी ने इस कार के दोनों ओर चार्जिंग पोर्ट दिया है.

जोरदार हैं कार के फीचर्स

ऑडी ने कार को और भी कई तगड़े फीचर्स दिए हैं जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, एंबिएंट लाइटिंग और केबिन में ऑप्शनल एयर प्यूरिफायर के अलावा कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. ऑडी ने इस कार के साथ 11 किलोवाट एसी वॉल चार्जर दिया है जिसकी केबल 15 एंपियर के सॉकेट पर लगती है. इसके अलावा कंपनी ने विकल्प में डीसी चार्जर भी रखा है जो ऑडी डीलरशिप से खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Justin Bieber X Vespa: ‘बेबी बेबी’ वाले सिंगर ने डिजाइन किया Vespa स्कूटर, दिखने में शानदार

सिंगल चार्ज में चलती है 484 KM

ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV में कंपनी ने 95 किलोवाट/आवर बैटरी पैक लगाया गया है जो दोनों ऐक्सल पर लगी इलेक्ट्रिक मोटर्स को ताकत देता है. ये ईवी स्पोर्ट्स मोड में 408 बीएचपी ताकत और 664 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. रेगुलर मोड्स में इसकी ताकत 360 बीएचपी और 561 एनएम हो जाती है. बता दें कि इस ताकत के साथ बैटरी 484 किमी तक रेंज देती है जो बहुत जोरदार प्रदर्शन कहा जाता है.

Trending news