Advertisement
trendingPhotos1152368
photoDetails1hindi

Justin Bieber X Vespa: ‘बेबी बेबी’ वाले सिंगर ने डिजाइन किया Vespa स्कूटर, दिखने में शानदार

पिआजिओ ने नए स्पेशल एडिशन वेस्पा (Special Edition Vespa) स्कूटर से पर्दा हटा लिया है जिसे कनाडा के पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के साथ मिलकर कंपनी ने तैयार किया है. ‘बेबी बेबी’ वाले सिंगर जस्टिन बीबर वेस्पा स्कूटर के बड़े फैन हैं और स्पेशल एडिशन को इस मॉडल की क्रिएटिविटी दिखाने के लिए पेश किया गया है. पिआजिओ ने नए स्पेशल एडिशन को जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा (Justin Bieber X Vespa) नाम दिया है और कंपनी का कहना है कि निजी तौर पर इसे जस्टिन बीबर द्वारा ही सोचा और डिजाइन किया गया है. जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा को 50cc, 125cc और 150cc इंजन विकल्पों में पेश किया गया है. कंपनी 18 अप्रैल को इस स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग शुरू करने वाली है.

वेस्पा के बड़े फैन हैं जस्टिन

1/4
वेस्पा के बड़े फैन हैं जस्टिन

जस्टिन बीबर वेस्पा के पुराने फैन हैं और कंपनी की मानें तो उन्होंने खुद इस स्पेशल एडिशन को डिजाइन किया है.

भारत में नहीं मिलेगा स्कूटर

2/4
भारत में नहीं मिलेगा स्कूटर

निराशाजनक बात है कि जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं कराई गई है.

दिखने में काफी खूबसूरत है स्कूटर

3/4
दिखने में काफी खूबसूरत है स्कूटर

जस्टिन बीबर द्वारा डिजाइन किया गया ये स्पेशल एडिशन स्कूटर दिखने में बहुत खूबरसूरत है.

18 अप्रैल को शुरू होगी प्री-बुकिंग

4/4
18 अप्रैल को शुरू होगी प्री-बुकिंग

जस्टिन बीबर द्वारा डिजाइन किए गए इस वेस्पा स्कूटर की प्री-बुकिंग 18 अप्रैल से शुरू की जाएगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़