Scooters: देश में सबसे ज्यादा बिके ये 10 स्कूटर्स, इसने जीता सबसा दिल, लोगों ने खूब खरीदा!
Advertisement
trendingNow11418928

Scooters: देश में सबसे ज्यादा बिके ये 10 स्कूटर्स, इसने जीता सबसा दिल, लोगों ने खूब खरीदा!

Best Scooters: पिछले कुछ महीनों में ऑटोमोबाइल उद्योग में सकारात्मक सुधार देखा जा रहा है. वाहनों की बिक्री बढ़ी है. निजी वाहनों की बिक्री में तेजी आई है. ऐसे में चलिए आपको सितंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिके 10 स्कूटर्स के बारे में बताते हैं.

Scooters: देश में सबसे ज्यादा बिके ये 10 स्कूटर्स, इसने जीता सबसा दिल, लोगों ने खूब खरीदा!

Top Selling Scooters: पिछले कुछ महीनों में ऑटोमोबाइल उद्योग में सकारात्मक सुधार देखा जा रहा है. वाहनों की बिक्री बढ़ी है. निजी वाहनों की बिक्री में तेजी आई है. ऐसे में चलिए आपको सितंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिके 10 स्कूटर्स के बारे में बताते हैं. इनमें नंबर-1 पर Honda Activa है. Honda Activa लंबे समय से सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना हुआ है. सितंबर 2022 में भी लोगों ने इस पर भरोसा जताया है. इसकी कुल 2,45,607 इकाइयां बिकी हैं. इसके बाद टीवीएस जुपिटर दूसरे नंबर पर रहा है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने सितंबर में कुल 4,88,924 यूनिट्स की बिक्री की है, जो अगस्त 2022 में हुई बिक्री से 15.5% ज्यादा है.

वहीं, टीवीएस मोटर कंपनी ने सितंबर में कुल 2,83,878 यूनिट्स की बिक्री की. इसक बिक्री में महीना-दर-महीना आधार पर 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बिकने के मामले में पहले नंबर पर Honda Activa रहा, दूसरे नंबर पर TVS Jupiter, तीसरे नंबर पर Suzuki Access, चाथे नंबर पर TVS Ntorq, पांचवें नंबर पर Honda Dio, छठे नंबर पर Hero Pleasure, सातवें नंबर पर Hero Destini 125, आठवें नंबर पर Suzuki Burgman, नौवें नंबर पर Yamaha Fascino और दसवें नंबर पर TVS Pep+ रहा है.

सितंबर में स्कूटर्स की बिक्री

1- Honda Activa- 2,45,607
2- TVS Jupiter- 82,394
3- Suzuki Access- 46,851
4- TVS Ntorq- 31,497
5- Honda Dio- 29,994
6-  Hero Pleasure- 19,682
7- Hero Destini 125- 14,951
8- Suzuki Burgman- 12,875
9- Yamaha Fascino- 10,348
10- TVS Pep+-  9,518

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news