Sub-4 Metre SUV: 4-मीटर से छोटी इन SUVs की धूम, सबसे ज्यादा इस पर प्यार लुटा रहे लोग; वेन्यू का बुरा हाल!
Advertisement
trendingNow11411022

Sub-4 Metre SUV: 4-मीटर से छोटी इन SUVs की धूम, सबसे ज्यादा इस पर प्यार लुटा रहे लोग; वेन्यू का बुरा हाल!

SUVs: सितंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रेजा रहा. हाल ही में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था, जिसमें डिजाइन और फीचर्स में बड़े अपडेट किए गए थे. 

Sub-4 Metre SUV: 4-मीटर से छोटी इन SUVs की धूम, सबसे ज्यादा इस पर प्यार लुटा रहे लोग; वेन्यू का बुरा हाल!

Best Selling Sub-4 Metre SUVs: सितंबर 2022 में 4-मीटर से छोटी SUVs की अच्छी बिक्री हुई है. कई नए और फेसलिफ़्टेड मॉडलों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. बीते सितंबर के दौरान सबसे ज्यादा बिकी 4-मीटर से छोटी 3 SUVs की बात करें तो इनमें मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू शामिल है. सबसे ज्यादा ब्रेजा बिकी है. वहीं, दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन रही जबकि हुंडई वेन्यू सबसे पीछे तीसरे नंबर पर रही है. चलिए, आपको इनके बारे में ज्यादा जानकारी देते हैं. 

Maruti Suzuki Brezza

सितंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रेजा रहा. हाल ही में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था, जिसमें डिजाइन और फीचर्स में बड़े अपडेट किए गए थे. नई ब्रेजा में सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स मिलते हैं.

सितंबर 2022 में मारुति सुजुकी ने 724 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज करते हुए ब्रेजा की 15,445 यूनिट बेचीं जबकि इसके विपरीत सितंबर 2021 में मारुति सुजुकी ब्रेजा की 1,874 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

Tata Nexon

दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन रही, जो पेट्रोल, डीजल और ईवी, तीनों वर्जन में आती है. इसके अलावा, उम्मीद की जा रही है टाटा जल्द ही इसका सीएनजी वर्जन भी लॉन्च कर सकती है. सितंबर 2022 में कंपनी ने नेक्सन की 14,518 यूनिट बेची हैं, जो सालाना आधार पर 58 फीसदी की ग्रोथ है. सितंबर 2021 में नेक्सन की कुल 9,211 यूनिट बिकी थीं.

Hyundai Venue

सितंबर 2022 में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर SUV Hyundai Venue रही. इसे हाल ही में फेसलिफ्ट मिला है. अपडेट में कई कॉस्मेटिक बदलाव शामिल हैं, जैसे- नए डिजाइन की गई हेडलाइट्स और टेल लैंप. कई फीचर्स भी जोड़े गए हैं. इसके बाद, सितंबर 2022 में वेन्यू की 11,033 यूनिट बिकी जबकि सितंबर 2021 में 7,924 यूनिट बिकी थी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news