Top 5 SUV: ये हैं देश में बिकने वाली टॉप 5 एसयूवी, जुलाई में लोगों ने ताबड़तोड़ की खरीदारी; आप भी अपने लिए चुनें
Advertisement
trendingNow11289106

Top 5 SUV: ये हैं देश में बिकने वाली टॉप 5 एसयूवी, जुलाई में लोगों ने ताबड़तोड़ की खरीदारी; आप भी अपने लिए चुनें

July 2022 SUV Sales: भारत में वाहन निर्माताओं ने जुलाई 2022 के महीने के बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. बिक्री के आंकड़े से पता चलता है कि खरीदारों के बीच एसयूवी अधिक लोकप्रियता हासिल कर रही हैं.

Top 5 SUV: ये हैं देश में बिकने वाली टॉप 5 एसयूवी, जुलाई में लोगों ने ताबड़तोड़ की खरीदारी; आप भी अपने लिए चुनें

Top 5 Best Selling SUVs Of July 2022: भारत में वाहन निर्माताओं ने जुलाई 2022 के महीने के बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. बिक्री के आंकड़े से पता चलता है कि खरीदारों के बीच एसयूवी अधिक लोकप्रियता हासिल कर रही हैं, क्योंकि हैचबैक और सेडान की मांग घट रही है. इस लेख में हम आपके लिए जुलाई 2022 के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें आपको पता चलेगा कि लोग किन एसयूवी कारों को खरीदना पसंद कर रहे हैं.

1. टाटा नेक्सन- 14,214 यूनिट

नेक्सन सब-4-मीटर एसयूवी एसयूवी श्रेणी में बिक्री के मामले में एक महत्वपूर्ण बढ़त बनाए हुए है. टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 में नेक्सन एसयूवी की 14,214 यूनिट बेचीं, जिसकी पिछले साल इसी महीने में 10,287 यूनिट बिकी थीं.

2. हुंडई क्रेटा- 12,625 यूनिट

कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई ने जुलाई 2022 में 12,625 क्रेटा एसयूवी की डिलीवरी की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 13,000 यूनिट की डिलीवरी हुई थी. इससे पता चलता है कि बीते साल के इसी महीने की तुलना में बिक्री थोड़ी सी घटी है.

3. हुंडई वेन्यू- 12,000 यूनिट

Hyundai ने हाल ही में नई Venue फेसलिफ्ट को डिजाइन में बदलाव और अपग्रेडेड इंटीरियर के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने जुलाई 2022 में इसकी 12,000 यूनिट बेची हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में 8,185 यूनिट बिकी थीं.

4. टाटा पंच- 11,007 यूनिट

टाटा पंच को भी कार खरीदारों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. टाटा मोटर्स ने जुलाई 2022 में 11,007 पंच एसयूवी की बिक्री की, जो 18 अक्टूबर, 2021 को लॉन्च होने के बाद से सबसे अधिक है. यह 5 सीटर एसयूवी है.

5. मारुति ब्रेज़ा- 9,694 यूनिट

मारुति सुजुकी ने जुलाई 2022 में नई ब्रेज़ा एसयूवी की 9,700 यूनिट्स की बिक्री की है. यह वेन्यू से करीब 2,300 यूनिट कम है. बता दें कि कंपनी ने ब्रेजा का फेसलिफ्ट वर्जन हाल ही में लॉन्च किया है, जिसमें सनरूफ भी दी गई है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news