Illegal Car Modifications: आजकल कारों को मॉडिफाई कराना आम हो चुका है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुत सारे ऐसे मॉडिफिकेशन्स हैं, जो गैरकानूनी हैं और वह मॉडिफिकेशन्स कराने पर चालान कट सकता है.
Trending Photos
Challan For Illegal Car Modifications: आजकल कारों को मॉडिफाई कराना आम हो चुका है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुत सारे ऐसे मॉडिफिकेशन्स हैं, जो गैरकानूनी हैं और वह मॉडिफिकेशन्स कराने पर चालान कट सकता है. इसलिए, अगर आप कार मॉडिफाई कराने की सोच रहे हैं तो ध्यान रखें कि वह मॉडिफिकेशन्स ना कराएं, जिनकी अनुमति नहीं है. चलिए, ऐसे 4 कार मॉडिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें कराने पर चालान कट सकता है.
फैंसी नंबर प्लेट
बहुत से लोगों की कार पर फैंसी नंबर प्लेट लगवा लेते हैं, उसपर नंबर लिखने का तरीका फैसी होती है, कोई नंबर बड़ा तो कोई छोटा होता है या नंबर प्लेट पर नंबर के अलावा अन्य चीजें भी लिखी होती हैं. इस तरह की नंबर प्लेट्स को गैरकानूनी मानते हैं और इसके लिए चालान कट सकता है.
एयर हॉर्न
बहुत से लोग कारों में तेज आवाज का या फिर अतरंगी आवाज वाला हॉर्न लगवा लेते हैं, जो प्रतिबंधित है. इसके लिए चालान कर सकता है. एयर हॉर्न पर प्रतिबंध लगा हुआ है. दरअसल, तेज आवाजें सुनने की क्षमता पर असर डालती है. इससे जानवर और पक्षियों को भी नुकसान पहुंचता है.
डार्क सन फिल्म
भारत में कार के शीशों को पूरी तरह से काला करवाने पर प्रतिबंध है. किसी कार के शीशे पर फुल ब्लैक फिल्म चढ़ी होगी तो चालान कट सकता है. कानूनी तौर पर कार के आगे वाले शीशे और पीछे वाले शीशे की विजिबिलिटी कम से कम 70 फीसदी होनी चाहिए और साइड वाले शीसों की विजिबिलिटी कम से कम 50% होनी चाहिए.
बुल बार्स/क्रैश गार्ड्स
कुछ लोग कार के आगे वाले बंपर पर बुल बार या क्रैश गार्ड लगवा लेते हैं, जिसे लगाना अवैध होता है. इसके फायदों से ज्यादा नुकसान हैं. इसीलिए, बुल बार्स/क्रैश गार्ड्स लगाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. अगर कोई ऐसा करता है तो चालान कट सकता है.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स