Petrol पर भी मिलेगा 28KM का माइलेज: माइलेज में नहीं इन 4 कारों का कोई तोड़!
Advertisement
trendingNow11559992

Petrol पर भी मिलेगा 28KM का माइलेज: माइलेज में नहीं इन 4 कारों का कोई तोड़!

Strong Hybrid Cars: अगर आप कोई दमदार हाइब्रिड कार खरीदने का विचार बना रहे हैं तो चलिए आपको देश में बिकने वाली कुछ हाइब्रिड कारों के बारे में बताते हैं, जो 28KM तक का माइलेज ऑफर करती है.

Petrol पर भी मिलेगा 28KM का माइलेज: माइलेज में नहीं इन 4 कारों का कोई तोड़!

Top Strong Hybrid Cars In India: भारतीय ऑटोमोटिव बाजार ने 2022 में सट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों की अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की. देश में कुल 19,556 यूनिट हाइब्रिड वाहनों की बिक्री हुई. टोयोटा के पास स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार बाजार में 57 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. वहीं, मारुति सुजुकी और होंडा की क्रमशः 35 प्रतिशत और 7 प्रतिशत हिस्सेदारी है. ऐसे में अगर आप कोई दमदार हाइब्रिड कार खरीदने का विचार बना रहे हैं तो चलिए आपको देश में बिकने वाली कुछ हाइब्रिड कारों के बारे में बताते हैं, जो 28KM तक का माइलेज ऑफर करती है.

MARUTI GRAND VITARA/TOYOTA HYRYDER
इन दोनों के हाइब्रिड वर्जन टोयोटा के 92bhp, 1.5L, 3-सिलेंडर एटकिन्सन साइकिल पेट्रोल इंजन के साथ आते हैं, इनमें एक इलेक्ट्रिक मोटर (79bhp / 141Nm) भी मिलता है. हाइब्रिड सेटअप 115bhp की संयुक्त पावर देता है. इन्हें eCVT गियरबॉक्स मिलता है. यह दोनों ही 27.97kmpl तक का माइलेज दे सकती है. ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड की कीमत 18.15 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये तक है जबकि टोयोटा हाइराइडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड की कीमत 15.11 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये तक हैं. दोनों देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हाइब्रिड कारें हैं.

HONDA CITY HYBRID
इसे 2022 के मध्य में लॉन्च किया गया था. इसमें 1.5L, 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स मिलती हैं. कार निर्माता का दावा है कि सिटी हाइब्रिड 26.5 किमी/लीट पेट्रोल का माइलेज ऑफर कर सकती है. यह सिंगल टैंक फुल पर 1,000 किमी की रेंज दे सकती है. इसकी कीमत 19.89 लाख रुपये है.

TOYOTA INNOVA HYCROSS
नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी मोनोकॉक आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. इसके चार हाइब्रिड वेरिएंट- VX 7-सीटर, VX 8-सीटर, ZX और ZX (O) हैं. इसकी कीमत 24.01 लाख रुपये से 28.97 लाख रुपये तक है. इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में 2.0L, 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल इंजन है. इसे ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है. यह 23.24kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news