Toyota ने लॉन्च कर दी नई 8 सीटर कार, सिर्फ 50 हजार में बुकिंग, फीचर्स और इंजन दमदार
Toyota 8 Seater Car: इनोवा क्रिस्टा को कंपनी ने रीलॉन्च करते हुए सिर्फ डीजल इंजन के साथ पेश किया है. कंपनी इसके बेस मॉडल्स की कीमतों का ऐलान पहले ही कर चुकी थी. अब कंपनी ने हाई-स्पेक वेरिएंट (VX और ZX) की कीमतों की घोषणा की है.
Toyota Innova Crysta Top Model: भारत में 7 सीटर कारों के मामले में टोयोटा का अलग ही मुकाम है. कंपनी इनोवा से लेकर फॉर्च्यूनर जैसी पॉपुलर कारों को बेचती है. कंपनी की इनोवा अब दो मॉडल्स- Toyota Innova Hycross और Toyota Innova Crysta में आती है. इनोवा क्रिस्टा को कंपनी ने रीलॉन्च करते हुए सिर्फ डीजल इंजन के साथ पेश किया है. कंपनी इसके बेस मॉडल्स की कीमतों का ऐलान पहले ही कर चुकी थी. अब कंपनी ने हाई-स्पेक वेरिएंट (VX और ZX) की कीमतों की घोषणा की है. इसके दोनों टॉप वेरिएंट्स की कीमत 23.79 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि बेस मॉडल के दाम 19.13 लाख रुपये रखे गए थे. खास बात है कि यह कार 7 और 8 सीटर वेरिएंट में आती है.
टॉप वेरिएंट्स की कीमत
इनोवा क्रिस्टा VX Flt 7S: 23.79 लाख रुपये
इनोवा क्रिस्टा VX Flt 8S: 23.84 लाख रुपये
इनोवा क्रिस्टा VX 7S: 23.79 लाख रुपये
इनोवा क्रिस्टा VX 8S: 23.84 लाख रुपये
इनोवा क्रिस्टा ZX 7S: 25.43 लाख रुपये
50 हजार में बुकिंग
2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग 50 हजार रुपये में की जा सकती है. मॉडल की डिलीवरी अभी चल रही है. टोयोटा ने अपनी नई इनोवा को चार वेरिएंट्स G, GX, VX और ZX में पेश किया है. ग्राहक इसे 5 कलर ऑप्शन- सुपर व्हाइट, एटिट्यूड ब्लैक माइका, अवंत-गार्डे ब्रॉन्ज मैटेलिक, सिल्वर मैटेलिक और प्लेटिनम व्हाइट पर्ल में से चुन सकते हैं.
इंजन और फीचर्स
नई इनोवा क्रिस्टा में 2.4-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है. यह इंजन 148bhp और 343Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस मोटर को सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. साथ ही इसमें इको और पावर ड्राइव मोड मिलते हैं.
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के एक्सटीरियर में एक अपडेटेड फेसिया, चारों ओर क्रोम इंसर्ट, टेल लाइट्स के बीच एक ब्लैक इंसर्ट मिलते हैं. अंदर की तरफ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, एंबिएंट लाइटिंग और दूसरी पंक्ति की सीटों के लिए वन-टच टंबल फंक्शन दिया गया है. सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, आठ तरह से पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है.