Video: नाखुश Tesla ग्राहक ने 30 किग्रा विस्फोटक के साथ उड़ा दिए कार के परखच्चे
Advertisement
trendingNow11050967

Video: नाखुश Tesla ग्राहक ने 30 किग्रा विस्फोटक के साथ उड़ा दिए कार के परखच्चे

2013 टेस्ला मॉडल एस के एक नाखुश ग्राहक ने 30 किलोग्राम विस्फोटक के साथ इस इलेक्ट्रिक कार के परखच्चे उड़ा दिए. हेलीकॉप्टर से नीचे फेंकने से पहले कार में इलोन मस्क की डमी भी रखी गई थी.

Tuomas Katainen ने 30 किग्रा डायनामाइट के साथ अपनी कार को ही उड़ा दिया

नई दिल्लीः टेस्ला का पूरी दुनिया में इस समय बोलबाला है और देखते ही देखते इसकी मार्केट वेल्यू आसमान छूने लगी है. इनोवेशन के साथ ही नए-नए शानदार और दमदार इलेक्ट्रिक वाहन लाने के लिए इस कंपनी का अब एक तरफा नाम चलता है. हालांकि साफ्टवेयर में ग्लिच और ऑटोपायलेट सेमी-ऑटोमैटिक ड्राइव में भी कई सारी समस्याओं से इसके ग्राहक जूझ रहे हैं. अब हम आपको बताते हैं एक ऐसे नाखुश टेस्ला ग्राहक के बारे में जिसने कुछ ऐसा कर दिया जिसका वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ये घटना फिलनैंड की है जहां 2013 टेस्ला मॉडल एस से नाखुश टॉमस कटाएन ने 30 किग्रा डायनामाइट के साथ अपनी कार को ही उड़ा दिया. बता दें कि इस कार की मौजूदा कीमत 1.5 करोड़ रुपये है.

  1. टेस्ला के नाखुश ग्राहक का कारनामा
  2. 30 किग्रा विस्फोटक से उड़ा दी कार
  3. 2013 मॉडल टेस्ला मॉडल एस उड़ाई

इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर पर कई एरर कोड्स आने लगे

कुछ समय तक इस कार से खुश रहने के बाद टेस्ला मॉडल एस के मालिक टॉमस को इस इलेक्ट्रिक कार से काफी परेशानी होने लगी. इसमें इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर पर कई एरर कोड्स आने लगे तो परेशान होकर ये कार को टेस्ला सर्विस सेंटर लेकर गए. एक महीने बाद ईवी कंपनी द्वारा कार मालिक को जानकारी दी गई कि इसके पूरी बैटरी पैक को बदले बिना इस एरर को ठीक नहीं किया जा सकता. बता दें कि इस बैटरी पैक की कीमत 22,480 डॉलर (करीब 17 लाख रुपये) है. चूंकि टॉमस की ये इलेक्ट्रिक कार करीब 8 साल पुरानी है, तो उनके पार इसके लिए कोई वारंटी भी नहीं बची थी. इसके अलावा कार को दुरुस्त करने के लिए कंपनी द्वारा अन्य कई खर्चे भी बताए गए थे.

ये भी पढ़ें : अपनी कार से हर महीने कमा सकते हैं 30000, बिना झंझट के ऑफर है एकदम सीधा

पूरी दुनिया का ध्यान खींचा

इस बात की जानकारी मिलने के बाद टेस्ला ग्राहक ने 30 किग्रा डायनामाइट लेकर कार को उड़ा दिया. इस घटना से टेस्ला के साथ-साथ पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है. टॉमस और उनकी टीम ने इस कार को हेलीकॉप्टर से नीचे फेंकने से पहले इसमें टेस्ला के सीईओ इलोन मस्क की एक डमी भी रखी थी. इस धमाके में कार के कुछ ही पुर्जे सलामत बचे, लेकिन इससे कार के मालिक को काफी खुशी मिली है. उन्होंने ये भी बताया कि वो शायद दुनिया के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने अपनी टेस्ला कार को धमाके से उड़ा दिया है. इस पूरी घटना में एक ही बात सामने आई है कि अगर टेस्ला कार की वारंटी खत्म हो जाए तो आपको छोटी सी समस्या से निपटने के लिए भारी रकम चुकानी पड़ सकती है.

Trending news