Updated Tata Nexon To Launch Soon: सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन के बीच कड़ा मुकाबला रहता है लेकिन अब नई अपडेटेड नेक्सन लॉन्च होने वाली है, जो ज्यादा पावरफुल और ज्यादा फीचर लोडेड होगी. हालांकि, अपडेटेड टाटा नेक्सन की लॉन्च डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी का नया मॉडल अगस्त 2023 तक बिक्री के लिएह उपलब्ध करा दिया जाएगा. जुलाई तक यह सीरीज प्रोडक्शन में एंटर कर जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेक्सन के अपडेटेड मॉडल का डिजाइन और स्टाइल टाटा कर्व एसयूवी कूप कॉन्सेप्ट से प्रेरित होगा, जिसे हम सभी 2023 ऑटो एक्सपो में देख चुके हैं. अधिकांश बदलाव फ्रंट में किए जाएंगे, जिसमें डायमंड शेप्ड इंसर्ट्स के साथ नए डिज़ाइन की ग्रिल होगी. इसमें हेडलैम्प्स को थोड़ा नीचे पोजिशन किया जाएगा. इसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा अपराइट स्टांस मिलेगा. SUV में अलॉय व्हील्स का नया सेट मिल सकता है. रियर सेक्शन में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे. टेलगेट पर एलईडी लाइट बार मिलेगी, जो टेललैंप्स को जोड़ेगी.


नई 2023 Tata Nexon फेसलिफ्ट में नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की संभावना है, जैसा कि हमने अपडेटेड हैरियर और सफारी में देखा है. अन्य प्रमुख अपडेट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और कूल्ड सीटें शामिल हो सकती हैं. 


कयास लगाए जा रहे हैं कि सबकॉम्पैक्ट SUV को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट से भी लैस किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है, तो नई नेक्सन ADAS तकनीक के साथ आने वाली सेगमेंट की पहली गाड़ी बन जाएगी.


टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को नए 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा सकता है, जो 125bhp पावर और 225Nm टार्क जनरेट कर सकती है. 1.5L डीजल इंजन भी ऑफर किया जा सकता है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे