भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शन लगातार बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी तेजी से बदल रहा है और अब हाईवेज पर आपको फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलने लगी है. लेकिन अभी भी इलेक्ट्रिक कार चलाने वाले लोगों के बीच यह डर बना हुआ है कि वह एक इलेक्ट्रिक कार से लंबी दूरी का सफर तय नहीं कर सकते. इसी बात की टेस्टिंग के लिए हम MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार लेकर दिल्ली से जालंधर के सफर पर निकल गए.