इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने से पहले जान लें 5 साल का खर्च, पेट्रोल से ज्यादा या कम?
Advertisement
trendingNow11057832

इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने से पहले जान लें 5 साल का खर्च, पेट्रोल से ज्यादा या कम?

बढ़ती महंगाई और बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम के बीच लोगों का इलेक्ट्रिक या सीएनजी वाहनों की तरफ झुकाव बढ़ रहा है. आज हम आपको बताएंगे इलेक्ट्रिक स्कूटियों के बारे में. पेट्रोल की तुलना में इलेक्ट्रिक स्कूटी किफायती हैं या नहीं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्लीः महंगाई के रोज बढ़ते ग्राफ के साथ लोग अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव ला रहे हैं. रोजाना के खर्च को कम करने के लिए लोग नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं, साथ ही प्रयोग भी करने में लगे हुए हैं. महीने में होने वाले खर्च में से एक सबसे बड़ा हिस्सा ऑफिस या कहीं भी आने-जाने के किराये पर होता ही है. इस खर्च को कम करने के लिए लोग पेट्रोल-डीजल-सीएनजी के साथ अब इलेक्ट्रिक वाहनों में तुलना करने लगे हैं. बीते कुछ सालों से लोगों का झुकाव इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ देखने को मिला है. आइये आपको बताते हैं इलेक्ट्रिक और पेट्रोल स्कूटी में खर्च का क्या फर्क है...   

  1. इलेक्ट्रिक स्कूटी की बढ़ती सेल
  2. पेट्रोल से खर्च में ज्यादा या कम?
  3. सोच-समझकर लें फैसला

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बढ़ी सेल

आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सेल में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. कंपनियां भी लगातार लंबी रेंज की यात्रा के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी मार्केट में लॉन्च कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंः CNG या Electric गाड़ियों में कम खर्चीली कौन? जान लें और अभी अपना भ्रम कर लें दूर 

Ather Energy के स्कूटी पर बढ़ता भरोसा

इलेक्ट्रिक स्कूटी की बात हो और Ather Energy का जिक्र ना हो.. ऐसा हो ही नहीं सकता. Ather Energy बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी है. कंपनी द्वारा लांच दो स्कूटी 450 Plus और 450X लंबे समय से लोगों की पसंद बनी हुई है. 

इलेक्ट्रिक vs पेट्रोल स्कूटी

अब काम की बात करते हैं. Ather Energy ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटी की तुलना पेट्रोल स्कूटी से की है. कंपनी ने अपनी स्कूटी पर आने वाले 3 साल और 5 साल के खर्च की तुलना पेट्रोल स्कूटी से की है. 

इलेक्ट्रिक स्कूटी vs 125सीसी पेट्रोल स्कूटी

बता दें कि Ather Energy ने अपने स्कूटी को 125सीसी के पेट्रोल स्कूटी से कंपेयर किया है. कंपनी द्वारा बताया गया है कि पेट्रोल स्कूटी पर 5 साल का प्रति KM खर्च 3.93 रुपये आता है, वहीं, इलेक्ट्रिक स्कूटी में यह खर्च घटकर सिर्फ 1.51 रुपये ही रह जाता है.

Ather Energy 450 Plus

Ather Energy 450 Plus की कीमत 1,27,916 रुपये है. इसे तीन साल चलाने का खर्च 26,806 रुपये आता है. इसका 3 साल ऑनरशिप का खर्च 1,59,927 रुपये है. 3 साल में प्रति KM खर्च 1.37 रुपये है. 5 साल ऑनरशिप का खर्च 1,76,198 रुपये है. 5 साल में प्रति KM खर्च 1.51 रुपये है.

Ather Energy 450x

Ather Energy 450x की कीमत 1,46,926 रुपये है. इसे तीन साल चलाने का खर्च 26,311 रुपये आता है. इसका 3 साल ऑनरशिप का खर्च 1,78,230 रुपये है. 3 साल में प्रति KM खर्च 1.35 रुपये है. 5 साल ऑनरशिप का खर्च 1,94,004 रुपये आता है. 5 साल में प्रति KM खर्च 1.48 रुपये है.

ये भी पढ़ेंः सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान, कोई नहीं ठग सकेगा आपको

125cc Petrol Scooter

अब बात करते हैं 125cc Petrol Scooty की. इसकी कीमत 1,07,651 रुपये है. वहीं, इसे तीन साल तक चलाने का खर्च 74,613 रुपये आता है. इसके 3 साल ऑनरशिप खर्च की बात करें तो यह 1,82,264 रुपये है. 3 साल में प्रति KM खर्च 3.83 रुपये है. 5 साल ऑनरशिप का खर्च 2,35,496 रुपये है. 5 साल में प्रति KM खर्च 3.93 रुपये है.

पेट्रोल या इलेक्ट्रिक कौन सा किफायती?

इन तीनों की तुलना के बाद आप समझ गए होंगे कि लंबे समय के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटी ही किफायती है. लेकिन इस तुलनात्मक ग्राफ में पेट्रोल के 125cc स्कूटी को रखा गया है. जबकि भारत में ज्यादातर पेट्रोल स्कूटी 110cc के इस्तेमाल किए जाते हैं और यह हर मायने में 125cc की तुलना में सस्ते होते हैं. बहरहाल जब बैटरी कम कीमतों में आ जाएगी और रेंज भी बेहतर होगा तब इलेक्ट्रिक स्कूटी फायदे का सौदा बन जाएंगे.

LIVE TV

Trending news