Brake Failure: ज्यादातर ब्रेक फेल एक्सीडेंट सर्वाइवर्स का मानना होता है कि उनकी कार के अचानक ब्रेक फेल होने से एक्सीडेंट हुआ है. लेकिन, क्या ऐसा ही होता है? क्या ब्रेक फेल अचानक होते हैं या फिर इसकी तैयारी काफी दिनों से हो रही होती है?
Trending Photos
Why Do Brake Failures Happen: ज्यादातर ब्रेक फेल एक्सीडेंट सर्वाइवर्स का मानना होता है कि उनकी कार के अचानक ब्रेक फेल होने से एक्सीडेंट हुआ है. लेकिन, क्या ऐसा ही होता है? क्या ब्रेक फेल अचानक होते हैं या फिर इसकी तैयारी काफी दिनों से हो रही होती है? अचानक ब्रेक फेल होने की बात एक आधा सच है क्योंकि ब्रेक फेल अचानक हो सकता है लेकिन उसके पीछे का कारण आपकी काफी दिनों से चली आ रही लापरवाही हो सकती है.
ब्रेक फेल की साइंस को समझें
आजकल ज़्यादातर गाड़ियों में डिस्क ब्रेक्स का इस्तमाल होता है. कारों के व्हील्स पर रोटर और कैलिपर्स जुड़े रहते हैं. यहां कैलिपर्स के बीच में रोटर फ्रीली मूव (बिना रुकावट घूमती है) करती है. कार को रोकने के लिए ब्रेक पेडल को दबाने पर एक रोड मास्टर सिलेंडर के पिस्टन्स को पुश करती है, इससे मास्टर सिलेंडर का फ्लूइड प्रेशर ब्रेक पाइपलाइन से होता हुआ कैलिपर्स पर दबाव डालता है.
इससे ब्रेक पैड्स रोटर पर फ्रिक्शन बनाते हैं और गाड़ी रुक जाती है. लेकिन, कई बार ब्रेक पाइपलाइन में प्रेशर घटने या ब्रेकिंग सिस्टम के पार्ट्स में खराबी आने से ब्रेक नहीं लगते हैं. ज्यादातर मामलों में ब्रेक पाइपलाइन में लीकेज होना ही ब्रेक फेल का कारण होता है. ब्रेक ऑयल लीकेज की वजह से ब्रेक लगाने पर कैलिपर्स को दबाने के लिए जरूरी प्रेशर नहीं बन पाता है, जिससे ब्रेक नहीं लगते हैं.
हालांकि, अचानक ब्रेक फेल (Sudden Break Fail) की स्थिति केवल ब्रेक ऑयल पाइपलाइन के फटने से ही बनती है. ऐसी स्थिति में ब्रेक काम ना करने पर खतरनाक एक्सीडेंट होते हैं. ब्रेक ऑयल पाइपलाइन ऐसे ही नहीं फटती है. कई बार सर्विसिंग में इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है और ना ही इसे बदला जाता है. समय के साथ यह कमजोर हो जाती है और फटने की संभावना बढ़ जाती है. यानी, इसमें आपकी खुद की बड़ी गलती है. देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स