बाप रे! इस कंपनी के स्कूटर ने दिया 100kmpl से ज्यादा का माइलेज, कीमत बस स्प्लेंडर जितनी
Advertisement
trendingNow11326424

बाप रे! इस कंपनी के स्कूटर ने दिया 100kmpl से ज्यादा का माइलेज, कीमत बस स्प्लेंडर जितनी

Best mileage scooters: अब मार्केट में ऐसे स्कूटर्स भी आने लगे हैं, जिन्होंने माइलेज के मामले में बाइक्स को पीछे छोड़ दिया. हाल ही में एक ऐसा स्कूटर सामने आया है, जिसने रियल वर्ल्ड टेस्टिंग में 100kmpl से ज्यादा का माइलेज दे डाला. 

 

बाप रे! इस कंपनी के स्कूटर ने दिया 100kmpl से ज्यादा का माइलेज, कीमत बस स्प्लेंडर जितनी

Best mileage scooter in india: बाइक के मुकाबले स्कूटर्स को चलाना ज्यादा आसान है, साथ ही इसमें स्टोरेज की सुविधा भी मिलती है. हालांकि कई लोग स्कूटर को सिर्फ इसलिए नहीं खरीदते, क्योंकि इसमें माइलेज ज्यादा नहीं मिलता. लेकिन अब मार्केट में ऐसे स्कूटर्स भी आने लगे हैं, जिन्होंने बाइक्स को पीछे छोड़ दिया. हाल ही में एक ऐसा स्कूटर सामने आया है, जिसने रियल वर्ल्ड टेस्टिंग में 100kmpl से ज्यादा का माइलेज दे डाला. खास बात यह भी है कि कीमत के मामले में यह लगभग हीरो स्प्लेंडर जितना ही है. आइए जानते हैं ज्यादा डिटेल्स

दरअसल पॉपुलर दोपहिया वाहन कंपनी यामाहा ने भारतीय ग्राहकों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए 'माइलेज चैलेंज एक्टिविटी' का आयोजन किया. यहां कंपनी ने अपने 125cc हाइब्रिड स्कूटर्स की माइलेज टेस्टिंग कराई. Yamaha के 125cc हाइब्रिड स्कूटर मॉडल रेंज में Fascino 125 Fi Hybrid, Ray ZR 125 Fi Hybrid और Street Rally 125 Fi Hybrid शामिल हैं. 

बता दें कि यामाहा Fascino 125 Fi Hybrid की कीमत 76,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस चैलेंज में यामाहा के 100 से अधिक ग्राहकों ने भाग लिया. यामाहा के हाइब्रिड स्कूटर्स ने इस चैलेंज एक्टिविटी के दौरान 106.89 km/l तक का माइलेज दिया है. 

इस तरह कराया गया माइलेज टेस्ट
चैलेंज के दौरान प्रतिभागियों को 30 किमी. का सफर तय करना था. उनका सफर सिटी ट्रैफिक, उतार-चढ़ाव, खुली सड़कों का मिश्रण था. इससे ना सिर्फ माइलेज टेस्ट हुआ, बल्कि स्कूटर के सस्पेंशन, ब्रेकिंग, पिकअप और रफ्तार समेत बाकी चीजों की टेस्टिंग भी हुई. माइलेज चैलेंज एक्टिविटी की शुरुआत प्रतिभागियों को दिए गए एक ब्रीफिंग सत्र से हुई. इसके बाद उनके स्कूटरों में फ्यूल भरा गया और सफर पर भेज दिया गया. 

इन्हें मिला सबसे ज्यादा माइलेज
सबसे ज्यादा माइलेज पाने वाले राइडर्स को उपहार और सर्टिफिकेट दिया गया है. 5 विजेताओं की लिस्ट इस प्रकार है. 
1. रिया -106.89 kmpl
2. जॉनसन थॉमस - 106 kmpl
3. अवनि - 104.27 kmpl
4. जनेशो - 101.29 kmpl
5. मनु - 97.53kmpl

Trending news