Yamaha ने लॉन्च किया ये नया स्कूटर, कीमत सिर्फ इतनी; फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी!
Advertisement
trendingNow11903387

Yamaha ने लॉन्च किया ये नया स्कूटर, कीमत सिर्फ इतनी; फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी!

Yamaha Aerox 155: यामाहा ने भारत में एरोक्स 155 का नया मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 1,48,300 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.

Yamaha Aerox 155 Monster Energy MotoGP Edition

Yamaha Aerox 155 Monster Energy MotoGP Edition: यामाहा ने भारत में एरोक्स 155 का नया मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 1,48,300 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस मैक्सी स्कूटर के मोटोजीपी एडिशन को लॉन्च करने से पहले कंपनी आर15एम, एमटी-15 और रे जेडआर 125 के मोटोजीपी एडिशन भी लॉन्च कर चुकी है. हालांकि, मैकेनिकली एरोक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मोटोजीपी एडिशन को स्टैंडर्ड एरोक्स की तुलना में कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट दिए गए हैं. जैसा कि अन्य मोटोजीपी एडिशन मॉडल्स हुआ, वैसे ही नए एरोक्स 155 को भी स्पेशल मॉन्स्टर एनर्जी स्टीकर्स दिए गए हैं, जो यामाहा की मोटोजीपी रेस बाइक के साथ मेल खाते हैं.

कलर ऑप्शन

मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन के अलावा एरॉक्स 155 चार कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है, जो मेटालिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, ग्रे वर्मिलियन और सिल्वर है. यह मॉडल अब क्लास डी हेडलाइट से लैस है, जो बेहतर रोशनी और सड़क पर अच्छी विजिबिलिटी देता है.

इंजन

यामाहा एरोक्स में 155 सीसी, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, ब्लू कोर इंजन है, जो वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) से लैस है. यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 14.7 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 13.9 एनएम जनरेट करता है. स्कूटर अब OBD2 और E20 फ्यूल को सपोर्ट करता है. 

फीचर्स 

इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ-एनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीफ़ंक्शन की, ऑटोमेटिक स्टार्ट और स्टॉप सिस्टम, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फ़ंक्शन तथा सिंगल-चैनल एबीएस मिलता है. मैक्सी स्कूटर के हार्डवेयर में सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन-साइडेड रियर स्प्रिंग्स शामिल हैं. ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट में 230 मिमी सिंगल डिस्क और पीछे 130 मिमी ड्रम है.

Trending news