Top 10 Auto News: ऑटो इंडस्ट्री में लगातार बड़े बदलाव हो रहे हैं. हर हफ्ते नई गाड़ियां लॉन्च की जा रही हैं. ऐसे में हम आपके लिए ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी दस ऐसी खबरें लाए हैं, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए.
Trending Photos
Nexon से छिन गया ताज! यह गाड़ी बन गई नंबर-1 SUV, कीमत 8 लाख से कम
टाटा नेक्सॉन पिछले कई महीनों से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई थी. हालांकि अब मारुति एसयूवी ने नेक्सॉन से इस खिताब को छीन लिया है. नए अवतार में आते ही मारुति की गाड़ी को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली.
Petrol Pump वाला बार-बार इस नोब को दबाए तो हो सकती है ठगी? जान लें इससे क्या होता है
भारत में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतें लगभग-लगभग सभी लोगों को परेशान कर रही हैं. हालांकि, बीते काफी दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है लेकिन इसके बावजूद कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा की कीमत पर बिक रहा है.
देखती रह गई WagonR-Alto, अगस्त में सबसे ज्यादा बिकी यह गाड़ी, कम कीमत में लग्जरी फीचर्स
मारुति सुजुकी एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी रही. हालांकि कंपनी की मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) जो पिछले कई महीनों से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई थी, वह एक पायदान खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गई है.
इस नई धांसू एसयूवी को कल लॉन्च करेगी हुंडई, सिर्फ 21 हजार में हो रही बुकिंग
ऑटोमोबाइल दिग्गज हुंडई मंगलवार को भारत में अपनी वेन्यू एन लाइन एसयूवी लॉन्च करेगी. लॉन्च के दौरान वेन्यू एन लाइन की कीमत का भी खुलासा किया जाएगा. हालांकि, हुंडई ने पहले ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी है, इसकी बुकिंग 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट से की जा सकती है.
इस 'भारतीय कंपनी' ने छुड़ा दिए सभी विदेशी कार कंपनियों के छक्के! Tata और Mahindra भी रही पीछे
कार कंपनियों को भारतीय बाजार में खरीदारों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. अधिकांश वाहन निर्माताओं ने अगस्त 2022 के महीने में सकारात्मक बिक्री वृद्धि दर्ज की है. मारुति सुजुकी शीर्ष स्थान पर कायम है.
Cyrus Mistry की Mercedes कार में घुटनों के लिए भी था Airbag, इस गलती के कारण गई जान
साइरस मिस्त्री जिस Mercedes Benz GLC 220D कार में सफर कर रहे थे, उसमें यात्रियों के ऊपरी हिस्से ही नहीं, घुटनों के लिए भी एयरबैग था. इस गाड़ी में कम से कम 7 एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, 2 कर्टेन, ड्राइवर घुटना, ड्राइवर साइड, फ्रंट पैसेंजर साइड) मिलते हैं.
Maruti की इन सस्ती कारों को और भी सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहे हैं बंपर ऑफर
मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट हैचबैक, डिजायर सेडान, एस-प्रेसो, वैगन आर सहित चुनिंदा मॉडल्स पर ऑफर दे रही है. ऑफर में नकद छूट या अन्य लाभ शामिल हैं. यह ऑफर्स सितंबर महीने के लिए हैं.
150KM चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, एंटी-थेप्ट अलार्म जैसे फीचर्स, कीमत भी आपके बजट में
हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (HOP Electric Mobility) ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल HOP OXO लॉन्च कर दी है. बाइक की खासियत है कि इसमें आपको 150 किमी. तक की रेंज और एंटी-थेप्ट अलार्म जैसे फीचर्स मिलते हैं.
320Kmph की रफ्तार से खुलता है गाड़ी का एयरबैग, यहां जानिए पूरा प्रोसेस
आपकी गाड़ी में दिए गए एयरबैग्स आपकी जान बचा भी सकते हैं, लेकिन अगर आपने सही रूल्स को फॉलो नहीं किया तो गाड़ी में चाहे कितने ही एयरबैग्स क्यों न हो, आपकी जान जा सकती है.
दीवाली से पहले बाजार में धूम मचाने आ रही हैं ये नई कारें, इस-इस दिन होंगी लॉन्च
सितंबर का महीना भारतीय मोटर वाहन उद्योग के लिए दिलचस्प रहने वाला है क्योंकि दीवाली से पहले इस महीने में कई बड़ी कारों को लॉन्च होने वाली हैं. SUVs से लेकर फ्लैगशिप लक्ज़री EVs तक, कई नई कारें लॉन्च होने वाली हैं.