Trending Photos
Amavasya Upay: हिंदू धर्म में अमावस्या का बहुत महत्व है. अमावस्या के दिन किए उपाय बहुत कारगर माने जाते है. इस बार अधिक मास की अमावस्या 16 अगस्त 2023 बुधवार के दिन पड़ रही है. इस दिन कुछ उपाय करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो जाती है. इसके साथ ही अमावस्या के दिन स्नान-दान और तर्पण करने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. कहते हैं कि इस दिन कुछ उपाय करने से जीवन में आ रही समस्याएं से छुटकारा मिलता है. जानें इस दिन किन उपायों को करने से लाभ की प्राप्ति होती है.
अधिक मास की अमावस्या पर करें ये उपाय
- अमावस्या के दिन पितरों के नाम से दान करना और तर्पण करना बेहद फलदायी होता है. कहते हैं इससे पितर खुश होकर अपने वंशजों को आशीर्वाद देते हैं. इसके साथ ही अमावस्या के दिन पितरों की पूजा-अर्चना कर उनकी पंसदीदा भोजन अर्पित करना चाहिए, वहीं शाम के वक्त दक्षिण दिशा में सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अमावस्या के दिन आर्थिक संकट दूर करने के लिए तुलसी की माला लेकर 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें इससे धन संबंधी सभी परेशानी दूर हो जाएगी इसके साथ ही धन के योग बनने लगेंगे.
- बता दें कि अमावस्या के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं. ध्यान रखें कि दीपक के लिए लाल रंग के धागे की बत्ती का उपयोग करें. इससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होगा.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अमावस्या के दिन घर से नकारात्मकता दूर करने के लिए नमक के पानी से पोछा लगाएं. इससे घर की निगेटिविटी दूर हो जाएगी और खुशहाली आएगी.
- अमावस्या के दिन सभी परेशानियों मुक्ति पाने के लिए भगवान शिव को शमी के पत्ते और बेलपत्र अर्पित करें. इसके साथ ही भगलवान भोलेनाथ को कनेर का फूल भी चढ़ाए इससे लंबे समय से चली आ रही बीमारी भी दूर हो जाएगी.
- शास्त्रों के अनुसार अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना भी शुभ माना जाता है. इस दिन सुबह स्नान आदि से निवृत होकर पीपल के पेड़ की पूजा करें और तिल के तेल का दीपक जलाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)