Chaitra Navratri Upay: इस चैत्र नवरात्रि बनेंगे आपके बिगड़े काम, 9 दिन करें इन मंत्रों का जाप
Advertisement
trendingNow11614700

Chaitra Navratri Upay: इस चैत्र नवरात्रि बनेंगे आपके बिगड़े काम, 9 दिन करें इन मंत्रों का जाप

Chaitra Navratri 2023:  नवरात्रि के 9 दिनों में माता के अलग-अलग रूपों की पूजा करके और मंत्रों का जाप करके सुख,समृद्धि, संतान और अच्छी सेहत आदि का वरदान पा सकते हैं. श्रीदुर्गासप्तशती में मां दुर्गा के मंत्रों से मनोकामना को पूरा करने के बारे में विस्तार से बताया गया है. 

नवरात्रि पर करें इन मंत्रों का जाप

Navratri Mantra Jap: चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 22 मार्च दिन बुधवार को हो रहा है. इस साल चैत्र पूरे 9 दिन की होगी और हर दिन माता के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी. हिंदू शास्त्रों में नवरात्रि को बहुत महत्व दिया जाता है. इन 9 दिनों में माता के अलग-अलग रूपों की पूजा करके और मंत्रों का जाप करके सुख,समृद्धि, संतान और अच्छी सेहत आदि का वरदान पा सकते हैं. श्रीदुर्गासप्तशती में मां दुर्गा के मंत्रों से मनोकामना को पूरा करने के बारे में विस्तार से बताया गया है. जानते हैं मां दुर्गा के विशेष मंत्रों के बारे में. 

श्रीदुर्गासप्तशती के विशेष मंत्र-

- अगर आप आर्थिक संकट से घिरे हैं या घर में दरिद्रता की स्थिति बनी हुई है तो नवरात्रि के समय इस मंत्र का जाप अवश्य करें. 

दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तो: स्वस्थै: स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि।
दारिद्रयदु:खभयहारिणि का त्वदन्या सर्वोपकारकरणाय सदाद्र्रचिता।।

- अगर आप संतान प्राप्ति की मनोकामना कर रहे हैं तो नवरात्रि के 9 दिन पूरे विधि-विधान से पति-पत्नी जोड़े से व्रत और पूजा-पाठ करें और इस मंत्र का जाप करें. 

सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः। मनुष्यो मत्प्रसादेन भवष्यति न संशय॥

- अगर आपको शत्रु का भय है या आपको अनचाहा भय सता रहा है तो इस नवरात्रि में इस विशेष मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का जाप करने से आपको अपने शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी.

शूलेन पाहि नो देवि पाहि खड्गेन चाम्बिके।
घण्टास्वनेन न: पाहि चापज्यानि:स्वनेन च।।

- अगर आप अपनी या परिवार के सदस्यों की अच्छी सेहत और सौभाग्य की कामना कर रहे हैं तो नवरात्रि के दिनों में इन 2 मंत्रों का जाप करें. माता रानी आपको अच्छी सेहत का वरदान अवश्य देंगी 

 देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्। रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि।।

- रोग मुक्ति के लिए 

रोगानशेषानपहंसि तुष्टा रुष्टा तु कामान् सकलानभीष्टान्।
त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति।।

- घर-परिवार में सबके कल्याण के लिए आप इस चैत्र नवरात्रि में मां को प्रसन्न करने के लिए और उनसे आर्शीवाद प्राप्त करने के लिए इस मंत्र का जाप करें.

सर्वमंगलमांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके। शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोस्तु ते।।

-  नवरात्रि के दिनों में आप शक्ति मंत्र का जाप अवश्य करें,इससे आपको अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के लिए और मां दुर्गा शक्ति प्राप्त कर सकते हैं. 

सृष्टिस्थितिविनाशानां शक्तिभूते सनातनि।
गुणाश्रये गुणमये नारायणि नमोस्तु ते।।

- घर में शुभता और संकटों से मुक्ति के लिए आप मां दुर्गा का विधिपूर्वक पूजा करें और करोतु सा न:शुभहेतुरीश्वरी शुभानि भद्राण्यभिहन्तु चापद:। का जाप करें.

- अगर आप जीवन मरण मुक्ति चाहते हैं तो इस नवरात्रि में मोक्ष प्राप्ति के लिए मां दुर्गा की विधिवत पूजा करें और इस मंत्र का जाप करना चाहिए. 

सर्वभूता यदा देवी स्वर्गमुक्तिप्रदायिनी। त्वं स्तुता स्तुतये का वा भवन्तु परमोक्तय:।।

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news