Fenghui Tips for Home: मान्यता है कि अगर आप लंबे समय से आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो फेंगशुई शास्त्र में बताई गई इन वस्तुओं को घर लाकर इनसे छुटकारा पा सकते हैं.
Trending Photos
Good Luck things For Home : फेंगशुई के उपाय करने पर घर से वास्तु दोष संबंधी तमाम तरह की परेशानियां खत्म होती हैं. फेंगशुई के ये टिप्स अपनाने से आपके घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता हैं. मान्यता है कि आपके लंबे समय से किसी समस्या या फिर आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो फेंगशुई शास्त्र में बताई गई इन वस्तुओं को घर लाकर और सही दिशा में रखकर तमाम तरीकों की परेशानियों और वास्तु दोष से छुटकारा पा सकते हैं. साथ ही ये वस्तुएं हमारे लिए गुडलक लेकर आती है. कौन-सी हैं चलिए जानते हैं.
फेंगशुई की गुडलक टिप्स
बैंबू ट्री- बैंबू ट्री घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का काम करता है. अगर आप इस पौधे को अपने घर या ऑफिस में रखते हैं तो आप पॉजिटिव महसूस करते हैं, साथ ही जीवन में खूब तरक्की प्राप्त होती है. घर में इसे आप ड्रांइग रूम और ऑफिस में अपनी डेस्क पर रख सकते हैं.
फिश एक्वेरियम- फेंगशुई शास्त्र में मछली का एक्वेरियम रखना भी काफी शुभ माना गया है. बताया जाता है कि छोटी-छोटी मछलियां कामयाबी का प्रतीक होती है. फेंगशुई के अनुसार घर की उत्तर दिशा में एक्वेरियम रखने से घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है.
कछुआ- घर में कछुआ रखना भी काफी शुभ माना जाता है. फेंगशुई में कछुए को सकारात्मक ऊर्जा और लंबी आयु का प्रतीक माना जाता है. इसे आप ऑफिस में भी रख सकते हैं. इससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होती है और करियर में खूब तरक्की करता है.
लाफिंग बुद्धा- फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. लाफिंग बुद्धा घर में गुडलक और सकारात्मक ऊर्जा लाते हैं. लाफिंग बुद्धा की मूर्ति ऐसी जगह रखनी चाहिए कि घर में घुसते ही सबसे पहले उसी पर नजर पड़े.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)