Somwar Vrat Rules: सोमवार का दिन भगवान शिव जी का माना जाता है. इस दिन भोले बाबा की विशेष पूजा होती है. कई भक्त व्रत भी रखते हैं. ऐसे में आपको पता होना चाहिए, व्रत के दौरान क्या नहीं खाना चाहिए.
Trending Photos
Lord Shiva vrat: हिंदू धर्म में हर दिन किसी देवी-देवता को समर्पित रहता है. इसी तरह सोमवार के दिन भगवान शंकर की आराधना की जाती है. इस दिन भोले बाबा की विधि-विधान से पूजा होती है और उन्हें प्रसन्न करने के लिए व्रत भी रखा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन शिव जी की अराधना करते हैं तो मनचाहे फल की प्राप्ति हो जाती है. अगर संभव हो तो इस दिन शिवालय में जाकर शिवलिंग पर दूध या जल अर्पित करें. इसके अलावा आप शिव जी की पूजा करने के अलावा माता पार्वती की पूजा भी करें, ऐसा करना फलदायक और शुभ माना जाता है. लेकिन, इस व्रत में आपको कुछ गलतियों से भी बचना चाहिए. इसलिए जान लें, इस दिन आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
पहले जान लेते हैं सोमवार व्रत के नियमों के बारे में
सोमवार को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें. साफ कपड़े पहन कर व्रत का संकल्प लें.
फिर किसी शिवालय में जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें. जिस लोटे में आप जल ले जा रहे हैं, उसमें थोड़ा सा गंगा जल भी डाल लें.
शिवलिंग पर जल अर्पित करने के बाद दूध, दही और शहद चढ़ाएं.
शिव जी को चमेली का फूल अर्पित करें. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
पूजा करने के बाद शिवलिंग के पास दीप प्रज्वलित कर दें और उसी से भोलेनाथ और मां पार्वती की आरती करें.
आरती करने के बाद मंदिर की परिक्रमा करें, लेकिन परिक्रमा कभी भी पूरी न करें, जहां से दूध या पानी बहता है वहां रूक जाएं और वहीं से वापस घूम जाएं.
इस दिन व्रत करने वाले को तीन पहर में से सिर्फ एक पहर का ही भोजन करना चाहिए.
इन चीजों का न करें सेवन
व्रत में अन्न का सेवन नहीं किया जाता है. धार्मिक मान्यता भी है कि अगर व्रत रखा जाए तो गेंहू का आटा, मैदा, बेसन या सत्तू का सेवन न करें. इसके अलावा इस दिन मांस, मदिरा, प्याज और लहसुन से भी दूरी बना लें. लाल मिर्च, धनिया पाउडर, सादा नमक जैसे मसालों का सेवन भी न करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं