Shani Jayanti 2023: इस दिन मनाई जाएगी शनि जयंती, इन उपायों से प्रसन्न होंगे शनिदेव
Advertisement
trendingNow11646592

Shani Jayanti 2023: इस दिन मनाई जाएगी शनि जयंती, इन उपायों से प्रसन्न होंगे शनिदेव

Shani Dosh Ke Upay in Hindi: शनि जयंती के दिन न्याय के देवता शनिदेव की  पूजा और कुछ उपाय करना बहुत ही लाभकारी माना जाता है.  साथ ही शनिदेव की कृपा से साढ़ेसाती, शनि की ढैय्या से पीड़ित है तो इस दिन विशेष उपाय करने से शनि दोष से  छुटकारा मिलता है.

शनि जयंती उपाय

Shani Jayanti 2023 Upay: हर साल ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि पर शनि जयंती मनाई जाती है. इस साल 2023 यह शुभ तिथि 19 मनाई को है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सूर्य पुत्र शनिदेव का जन्म हुआ था. शनिदेव को कर्म फलदाता और न्याय का देवता माना गया है. बताया गया है कि शनिदेव लोगों को उनके कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं. इसके अलावा मान्यता है कि शनि जयंती के दिन न्याय के देवता शनिदेव की  पूजा और कुछ उपाय करना बहुत ही लाभकारी माना जाता है.  साथ ही शनिदेव की कृपा से साढ़ेसाती, शनि की ढैय्या से पीड़ित है तो इस दिन विशेष उपाय करने से शनि दोष से  छुटकारा मिलता है. शनिदेव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शनि जयंती का दिन बेहद सर्वोत्तम दिन माना गया है. शनिदेव की कृपा से जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है. तो चलिए जानते हैं शनि जयंती पर किन उपायों को करने से आपके लिए लाभकारी साबित होगा. 

शनि जयंती पूजा मुहूर्त- शनि जयंती 19 मई 2023 शुक्रवार के दिन है. इस तिथि का प्रारंभ 18 मई, रात 9 बजकर 42 मिनट से शुरु हो जाएगा और अगले दिन यानी 19 मई, 9 बजकर 22 मिनट कर रहेगा. उदयातिथि होने के कारण शनि जयंती 19 मई को मनाई जाएगी. 

शनि जयंती पर करें इन मंत्रों का जाप -

'ॐ शं शनैश्चराय नमः'

'ॐ प्रां प्रीं प्रौ स: शनैश्चराय नमः'

'ॐ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम।
छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्।' 

इन बातों का रखें ध्यान 

- मान्यता है कि अगर आप शनिदेव के इन मंत्रों का जाप करते हैं तो आप शनि दोषों से सदैव दूर रहते हैं. साथ ही आप पर शनिदेव की कृपा बनी रहती बै. 

- शनि जयंती पर दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करें. 

- माता-पिता की सेवा करें और बड़े बुजुर्गों के साथ गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति का आदर करें और उनकी मदद करें. 

- शनिदेव का तेल से अभिषेक करें और तेल का दीपक जलाएं. 

- काले चने, काली उड़द दाल, काले तिल आदि शनि से संबंधित चीजों का दान करें.

- शनि जयंती का व्रत करें और शनि चालीसा का पाठ करें.

- शनि जयंती पर पीपल का पेड़ लगाएं और जल अर्पित करें. 

-  शनि जयंती पर शनिदेव के साथ भगवान शिव और हनुमानजी की भी पूजा करें.

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news