Trending Photos
नई दिल्ली. किसानों के लिए दिवाली सीजन पर खुशखबरी है. अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सरकार पीएम किसान योजना के तहत 10वीं किस्त (PM Kisan 10th installment) जारी करने की तारीख तय कर दी गई है. आइए आपको बताते हैं कब तक आपके अकाउंट में आएंगे पैसे.
बता दें कि अभी तक केंद्र की मोदी सरकार ने भारत में 11.37 करोड़ किसानों को 1.58 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. केंद्र सरकार 15 दिसंबर 2021 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN scheme) की 10वीं किस्त जारी करने की योजना बना रही है. गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को किसानों को पैसा ट्रांसफर किया था.
ये भी पढ़ें: IRCTC के साथ शुरू करें खुद का बिजनेस, हर महीने होगी 80 हजार रुपये की कमाई
- सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- फिर किसान वेबसाइट में 'Farmers Corner' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां आप लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें.
- इसमें किसान अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारी राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम इस सेक्शन में भरें.
- इसके बाद 'Get Report' के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी.
- इसके बाद किसान इस लिस्ट में आप अपनी किस्त के Status को देख सकते हैं.
गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को 6 हजार रुपये सालाना मिलते हैं. सरकार ये रकम किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करती है. अगर आप भी किसान हैं लेकिन इस योजना का फायदा नहीं उठा पा रहें हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप भी तय तारीख से पीएम किसान सम्मान निधि में अपना नाम रजिस्टर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इन 2 बड़े राज्यों के लोगों को भी राहत, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाने का किया ऐलान
- सबसे पहले PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- फिर Farmers Corner पर जाइए.
- यहां ‘New Farmer Registration’ के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद यहां आधार नंबर डालिए.
- फिर कैप्चा कोड डालकर राज्य को चुनना होगा और फिर प्रोसेस को आगे बढ़ें.
- इस फॉर्म में आपको अपना पूरी पर्सनल जानकारी भरें.
- साथ ही बैंक अकाउंट का विवरण और खेत से जुड़ी जानकारी भरें.
- इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 40 साल के कोई भी किसान फायदा उठा सकते हैं. इसके तहत किसान के पास अधिक से अधिक 2 हेक्टेयर खेती योग्य जमीन होनी चाहिए.
LIVE TV