FD Interest Rates: इन 4 बैंकों ने FD पर ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए कहां होगा सबसे ज्यादा फायदा
Advertisement
trendingNow12317013

FD Interest Rates: इन 4 बैंकों ने FD पर ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए कहां होगा सबसे ज्यादा फायदा

FD Interest Rates: देश के चार बड़े बैंकों ने फिक्सड डिपॉजट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. आइए जानते हैं कि किन बैंकों के एफडी रेट्स में कितना बदलाव हुआ है और कहां एफडी कराना सबसे ज्यादा फायदेमंद रहेगा.

FD Interest Rates: इन 4 बैंकों ने FD पर ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए कहां होगा सबसे ज्यादा फायदा

Fixed Deposit (FD) Interest Rates: आज यानी 1 जुलाई 2024 से कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंकों ने यह बदलाव 3 करोड़ रुपये तक की एफडी के लिए किए हैं. आइए जानते हैं कि किन बैंकों के एफडी रेट्स में कितना बदलाव हुआ है और कहां एफडी कराना सबसे ज्यादा फायदेमंद रहेगा.

एक्सिस बैंक 

एक्सिस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बैंक ने 1 जुलाई 2024 से एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. एक्सिस बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 से 10 साल तक की एफडी पर सबसे ज्यादा 7.75% ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, अन्य व्यक्तियों के लिए एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज 17 महीने से 18 महीने की एफडी के लिए  7.2% तक है.

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी 1 जुलाई 2024 से एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजंस के लिए 12 महीने की एफडी पर 8.75% ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, अन्य व्यक्तियों के लिए सबसे ज्यादा ब्याज 12 महीने की एफडी पर 8.25% तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

ICICI बैंक 

आईसीआईसीआई बैंक ने भी 1 जुलाई 2024 से एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. ICICI बैंक सीनियर सिटीजंस के लिए 15 महीने से 18 महीने की एफडी पर 7.75% ब्याज दर प्रदान करता है.  वहीं, अन्य व्यक्तियों के लिए सबसे ज्यादा ब्याज 15 महीने से 2 साल की एफडी पर 7.2% तक ब्याज है.

बैंक ऑफ इंडिया 

बैंक ऑफ इंडिया ने 30 जून 2024 से एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ऑफ इंडिया वरिष्ठ नागरिकों के लिए 666 दिनों की अवधि पर 7.80% की उच्चतम ब्याज दे रहा है. वहीं, अन्य व्यक्तियों के लिए इतने ही दिनों के लिए एफडी पर अधिकतम 7.3% तक ब्याज देगा.

पंजाब एंड सिंध बैंक

पंजाब एंड सिंध बैंक ने 1 जुलाई 2024 से एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. पंजाब एंड सिंध बैंक 666 दिनों की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.80% ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, अन्य व्यक्तियों के लिए इसी अवधि के लिए एफडी पर अधिकतम 7.3% तक ब्याज मिलेगा.

Trending news