7th Pay Commission: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी गुड न्यूज! इस महीने फिर 3% बढ़ेगा महंगाई भत्ता
Advertisement
trendingNow1999085

7th Pay Commission: दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी गुड न्यूज! इस महीने फिर 3% बढ़ेगा महंगाई भत्ता

7th Pay Commission: अगर जून में 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कुल DA 31 परसेंट हो जाएगा. जून 2021 के इंडेक्‍स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 121.7 पर पहुंचा है.

7th Pay Commission Latest News

नई दिल्ली: 7th Pay Commission: लंबे समय से महंगाई भत्ता का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को 1 जुलाई से महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) 28 परसेंट मिलना शुरू हो चुका है. केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता यानी DA को 17 परसेंट से बढ़ाकर 28 परसेंट किया है.

  1. दिवाली से पहले बढ़ेगा महंगाई भत्ता! 
  2. 31% हो जाएगा महंगाई भत्ता
  3. अधिकतम बेसिक सैलरी पर देखें कैलकुलेशन
  4.  

इसी बीच अब कर्मचारियों के लिए एक और गुड न्यूज है कि दिवाली से पहले 3 परसेंट महंगाई भत्ता और बढ़ने की उम्मीद है. अगर ऐसा हुआ तो कुल महंगाई भत्ता 31 परसेंट हो जाएगा. यानी ये दीवाली कर्मचारियों के लिए पहले ही रोशनी ला सकती है. 

दिवाली से पहले बढ़ेगा महंगाई भत्ता! 

कर्मचारी यूनियन को की मांग है कि सरकार को जल्द ही 3 परसेंट मंहगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके. AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं. इंडेक्स 121.7 पर पहुंच गया है. ऐसे में जून 2021 के लिए महंगाई भत्ते में 3 परसेंट का इजाफा होना तय है. जून 2021 के इंडेक्‍स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 121.7 पर पहुंचा है.

ये भी पढ़ें - SBI में है अकाउंट तो जमा करें बस 342 रुपये, मिलेगा 4 लाख का बंपर फायदा; जानें यहां सबकुछ

31% हो जाएगा महंगाई भत्ता

इस हिसाब से महंगाई भत्ता 31.18 परसेंट होगा, लेकिन, DA का कैलकुलेशन राउंड फिगर में होता है. ऐसे में DA 31 परसेंट हो जाएगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि जून 2021 के महंगाई भत्ता (DA) का ऐलान सितंबर मध्य तक हो सकता है. वहीं, इसका भुगतान भी सितंबर की सैलरी के साथ हो सकता है. 

अब कितनी बढ़ जाएगी सैलरी 

अब अगर जून में 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कुल DA 31 परसेंट हो जाएगा. 7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है. अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर 28 परसेंट के हिसाब से मंथली महंगाई भत्ता 5040 रुपये होता है, 31 परसेंट पर ये बढ़कर 5580 रुपये हो जाएगा. इस हिसाब से सालाना सैलरी में इजाफा 6480 रुपये होगा. 

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में गंवा दी नौकरी? तीन महीने की सैलरी देगी केंद्र सरकार, फटाफट कराएं रजिस्ट्रेशन

कितनी बढ़ेगी सैलरी?
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (31%)                       5580 रुपये/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (28%)                  5040 रुपये/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       5580-5040 = 540 रुपये/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       540X12= 6480 रुपये

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

अब यही कैलकुलेशन लेवल-1 की अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपये पर देखते हैं. 

31% DA पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (31%)                      17639 रुपये/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (28%)                 15932 रुपये/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      17639-15932 = 1707 रुपये/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       1707X12=  20484 रुपये

यानी सालाना सैलरी में इजाफा 20484 रुपये होगा. हालांकि इसमें HRA नहीं शामिल है. फाइनल सैलरी HRA को जोड़ने के बाद ही बनेगी.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news