7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और Good News! 95,000 रुपये बढ़ जाएगी सैलरी
Advertisement
trendingNow11001483

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और Good News! 95,000 रुपये बढ़ जाएगी सैलरी

7th Pay Commission: 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बढ़े हुए महंगाई भत्ता का भुगतान सितंबर के अंत में आने वाली सैलरी में होगा, लेकिन इसके साथ ही अब एक और अच्छी खबर है.  

7th Pay Commission Latest News

नई दिल्ली: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर अच्छी खबर मिलने वाली है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सितंबर से 28 परसेंट महंगाई भत्ता (7th Pay Commission Latest News) मिलने लगा है. लेकिन अब इसी बीच खबर आ रही है जल्द ही सरकार जून का महंगाई भत्ता (7th Pay Commission DA Hike) भी इसमें जोड़कर दे सकती है. अगर ऐसा हुआ तो कुल महंगाई भत्ता 28 परसेंट की जगह 31 परसेंट हो जाएगा. यानी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने वाला है.

  1. जून 2021 के लिए महंगाई भत्ता 3 परसेंट और बढ़ने वाला है
  2. कुल महंगाई भत्ता 28 परसेंट की जगह 31 परसेंट हो जाएगा
  3. कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा

3 परसेंट DA बढ़ना बाकी है

गौरतलब है कि जून 2021 का महंगाई भत्ता अभी तय नहीं किया गया है. लेकिन, जनवरी से मई 2021 के AICPI आंकड़ों के आधार पर 3 परसेंट महंगाई भत्ता और बढ़ेगा. जल्द ही इसका भी ऐलान होना है. फिलहाल इसका भुगतान कब होगा यह तय नहीं है. लेकिन, 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 31 परसेंट फीसदी पर पहुंच जाएगा.

जनवरी 2020 में महंगाई भत्ता 4%

आपको बता दें कि जनवरी 2020 में महंगाई भत्ता 4 परसेंट बढ़ा था. फिर जून 2020 में 3 परसेंट की बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद जनवरी 2021 में यह 4 परसेंट बढ़ा. यानी इन तीन उछालों में महंगाई भत्ता कुल 11 परसेंट बढ़ा है और अब ये 28% पर पहुंचा है. अब जून में 3 परसेंट की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 31 परसेंट (17+4+3+4+3) पर पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card:आधार नंबर से भी भेज सकते हैं पैसे, यहां जानिए मनी ट्रांसफर की पूरी प्रक्रिया

किस हिसाब से होगा सैलरी में इजाफा?

केंद्र सरकार ने पिछले 18 महीने से फ्रीज महंगाई भत्ते पर लगी रोक हटा दी है, कर्मचारियों के DA में 11 परसेंट का इजाफा किया गया है, अब केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को 28 परसेंट की दर से DA और DR का पेमेंट किया जाएगा. केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स अपनी बेसिक पे और ग्रेड के हिसाब से सैलरी में इजाफे का अंदाजा लगा सकते हैं.

फिलहाल कितनी बढ़ेगी सैलरी, ये रहा कैलकुलेशन

7th Pay Commission मैट्रिक्स के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी की रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये के बीच है. इसलिए हम मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये पर कैलकुलेशन करेंगे कि केंद्रीय कर्मचारी को सितंबर की सैलरी में कितना इजाफा दिख सकता है.

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
28 परसेंट महंगाई भत्ते पर कैलकुलेशन

18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 60,480 रुपये होगा. लेकिन सैलरी में सालाना इजाफे का अंतर 23760 रुपये होगा.

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (28%)                       5040 रुपए/माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (17%)                  3060 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       5040-3060 = 1980 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       1980X12= 23760 रुपये

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! जानिए किस दिन आएगा पीएम किसान की 10वीं किस्त का पैसा? सरकार ने तय की तारीख

31 परसेंट DA पर कैलकुलेशन 

अगर जून में 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कर्मचारियों का कुल DA 31 परसेंट हो जाएगा. यानी अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 66,960 रुपये होगा. लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 30,240 रुपये होगा.

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (31%)                       5580 रुपए/माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (17%)                  3060 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       5580-3060 = 2520 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       2520X12= 30,240 रुपये

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन करें तो 28 परसेंट महंगाई भत्ते के हिसाब से 56900 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 191,184 रुपये होगा. लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 75108 रुपये होगा.

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     56900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (28%)                      15932 रुपए/माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (17%)                 9673 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      15932-9673 = 6259 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       6259X12= 75108 रुपये

31% DA पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     56900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (31%)                      17639 रुपए/माह
3. अबतक महंगाई भत्ता (17%)                 9673 रुपए/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      17639-9673 = 7966 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       7966X12= 95,592 रुपये

31 परसेंट महंगाई भत्ते के हिसाब से 56900 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 211,668 रुपये होगा. लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 95,592 रुपये होगा.

कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा 

इन सबके बाद आपको बता दें कि फाइनल सैलरी कितनी होगी इसका कैलकुलेशन HRA समेत दूसरे और कई भत्ते जोड़ने के बाद ही आएगा. इसके बाद जब जून 2021 के लिए महंगाई भत्ता 3 परसेंट और बढ़ेगा तो सैलरी उसी हिसाब से और इजाफा देखने को मिलेगा. तब ये पूरी कैलकुलेशन 31 परसेंट पर होगी. यानी कुल मिलकर ये साफ है कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने वाला है. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news