7th Pay Commission: सरकारी कर्मचार‍ियों के DA एर‍ियर पर बड़ा अपडेट, केंद्रीय मंत्री का संसद में बयान
topStories1hindi1496211

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचार‍ियों के DA एर‍ियर पर बड़ा अपडेट, केंद्रीय मंत्री का संसद में बयान

Pankaj Choudhary on DA Arrears: केंद्रीय कर्मचार‍ियों की तरफ से लंबे समय से 18 महीने के एर‍ियर की मांग की जा रही है. अब जाकर इस पर सरकार की तरफ से बड़ा बयान आया है.

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचार‍ियों के DA एर‍ियर पर बड़ा अपडेट, केंद्रीय मंत्री का संसद में बयान

7th Pay Commission DA Arrears: अगर आप खुद केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं या आपके पर‍िवार में से कोई केंद्रीय कर्मचारी है तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, केंद्रीय कर्मचार‍ियों की तरफ से लंबे समय से 18 महीने के एर‍ियर की मांग की जा रही है. अब जाकर इस पर सरकार की तरफ से बड़ा बयान आया है. 18 महीने के एर‍ियर पर केंद्रीय व‍ित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी की तरफ से राज्‍य सभा में बयान द‍िया गया है. उनके इस बयान से यह लग रहा है क‍ि डीए एर‍ियर पर कर्मचार‍ियों की तरफ से की जा रही मांग पर सरकार को संसद में बयान देने के ल‍िए मजबूर होना पड़ा.


लाइव टीवी

Trending news