7th Pay Commission: 28 फीसदी तक हो सकता है महंगाई भत्ता, एक जुलाई से बढ़ जाएगी सैलरी
Advertisement

7th Pay Commission: 28 फीसदी तक हो सकता है महंगाई भत्ता, एक जुलाई से बढ़ जाएगी सैलरी

पचास लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स महंगाई भत्ता में होने वाली बढ़ोतरी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

7th Pay Commission: 28 फीसदी तक हो सकता है महंगाई भत्ता, एक जुलाई से बढ़ जाएगी सैलरी

नई दिल्ली: पचास लाख से जयादा केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनर्स महंगाई भत्ता में होने वाली बढ़ोतरी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बात की उम्मीद है कि जुलाई तक महंगाई भत्ता 28 फीसद तक हो सकता है. 

महंगाई भत्ता वृद्धि
अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से जून 2021 के लिए महंगाई भत्ते में कम से कम चार फीसदी की वृद्धि हो सकती है. हालांकि, बढ़ोतरी में रोक के बाद खास लाभ के साथ सरकार एक जुलाई को महंगाई भत्ता बहाल करने जा रही है. इसके अलावा जनवरी से जून 2020 के तीन फीसदी और जुलाई से दिसंबर तक चार फीसदी महंगाई भत्ते को केंद्रीय कर्मचारियों को जोड़कर मिलने की उम्मीद है. 

महंगाई भत्ता 17 फीसदी से 28 फीसदी होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि एक जनवरी, 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 की तीन इंस्टालमेंट कोरोना आपदा की वजह से रोक दी गई थी. 

ये भी पढ़ें, Corona की वजह से बैंकों के समय को लकर उठी मांग, ये सेवाएं चालू रहेगी

क्या बोले अनुराग ठाकुर
मार्च में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में कहा था कि सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को एक जुलाई से महंगाई भत्ते का पूरा फायदा मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा था कि तीन लंबित इंस्टालमेंट भी जल्द मिलेगी.

Trending news