7th Pay Commission Latest Update: सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (DA - DR) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. आइये जानते हैं लेटेस्ट अपडेट.
Trending Photos
7th Pay Commission DA- DR Hike: केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा कर रही है. यूपी सरकार के बाद अब हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा दिया है. हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया है. आपको बता दें कि बढ़ा हुआ भत्ता एक जुलाई 2022 से लागू होगा. यानी इस महीने कर्मचारियों के खाते में 3 महीने के एरियर के साथ सैलरी आएगी. आइये जानते हैं अब कर्मचारियों के खाते में कितने रुपये बढ़ कर आएंगे.
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2276 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2276 X12= 27,312 रुपये
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 720 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720 X12= 8640 रुपये
केंद्र सरकार ने भी बढ़ाया DA
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में कर्मचारियों के DA को 34 प्रतिशत से बढाकर 38 प्रतिशत कर दिया. उसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी राज्य कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को दीवाली का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर 4% की बढ़ोतरी कर दी. यह बढ़ोतरी भी 1 जुलाई से प्रभावी हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा, 'वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपये बोनस देने का निर्णय लिया गया है.'
दूसरी तरफ झारखंड सरकार ने भी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह बढ़ोतरी भी एक जुलाई 2022 से प्रभावी होगी.