Aadhaar Card: आपके आधार का हो रहा गलत इस्तेमाल? अब घर बैठे मिनटों में करें चेक, ये रहा तरीका
Advertisement
trendingNow11096438

Aadhaar Card: आपके आधार का हो रहा गलत इस्तेमाल? अब घर बैठे मिनटों में करें चेक, ये रहा तरीका

Aadhaar Card: क्या आप जानते हैं कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है? अगर आप नहीं जानते हैं तो आइए हम बताते हैं कि कैसे आप घर बैठ आसानी से ये पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का कब और कहां इस्तेमाल किया गया. 

Aadhaar Card Update

दिल्ली: Aadhaar Card: आधार कार्ड आज के समय में हमारा सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका हैं. इसके बिना आप न कोई सरकारी काम करा सकते और न ही अपनी पहचान साबित कर सकते है. लेकिन कई बार हमारे आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो जाता है. आइए जानते हैं कि कैसे पता कर सकते हैं कि आपके आधार कार्ड का कब और कहां इस्तेमाल किया गया. 

  1. आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल
  2. अब घर बैठे मिनटों में करें चेक
  3. जानिए आपके आधार का कहां हुआ इस्तेमाल

जानिए आपके आधार का कहां हुआ इस्तेमाल

अगर आपके आधार से कोई भी किसी भी तरह से छेड़छाड़ करता है तो अब आप आसानी से पता लगा लेंगे कि किसने आपके आधार से छेड़छाड़ हुई है. इसके बाद आप इसकी शिकायत भी कर सकेंगे. UIDAI आपको ये सुविधा दे रहा है. आप घर बैठे ऑनलाइन यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर आप इस बारे में पता लगा सकते हैं.

क्यों करते हैं लोग इसका गलत इस्तेमाल

वैसे तो हर कोई अपने आधार को संभालकर ही रखता है, लेकिन फिर हमारे आधार का गलत इस्तेमाल होने का साफ तौर पर यही इसी ओर इशारा करता है कि हमारा आधार कार्ड ही गलत हाथों में गया होगा. हो सकता है फोटो कॉपी कराते वक्त, या किसी और को किसी काम के लिए देते वक्त या फिर अगर कहीं गिर जाने पर हमारा आधार गलत हाथों में चला जाए. 

ये भी पढ़ें- सुकन्या समृद्धि योजना में हुए 5 बड़े बदलाव! आप पर पड़ेगा सीधा असर, निवेश करने से पहले जान लीजिए

क्या है पूरा प्रोसेस? 

1. इसके लिए आप सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं.
2. वहां होम पेज पर ‘आधार सर्विसेज’ के नीचे की ओर ‘आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री’को खोलें. 
3. जिसके बाद आपसे आपके आधार  की आधार संख्या और  सिक्योरिटी कोड मांगा जाएगा. 
4. इन सभी जानकारी को भरने के बाद आपके आधार से  रजिस्टर्ड नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा. 
5. ओटीपी भरने के बाद यूजर को ऑथेटिंकेशन टाइप और डेट रेंज के साथ मांगे गए डिटेल्स देने होंगे.
6. इसे वेरिफाई करेंगे, तो सामने एक सूची आ जाएगी, जिसमें बीते छह महीनों की आधार कार्ड की हिस्ट्री सामने आ जाएगी.
7. इससे साफ हो जाएगा कि आपका आधार कब-कब और कहां-कहां इस्तेमाल किया गया था. 

अगर आपकी आधार हिस्ट्री में कोई गड़बड़ी मिले तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं. आप टोल फ्री नंबर 1964 पर कॉल कर या  help@uidai.gov.in पर मेल लिखकर आप अपनी समस्या सामने रख सकते हैं. इसके अलावा uidai.gov.in/file-complaint पर जाकर भी शिकायत की जा सकती है. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news