Adani Ports Q4 Profit: अडानी ग्रुप का कमाल...7 द‍िन में दूसरी कंपनी ने भी क‍िया डिविडेंड का ऐलान, न‍िवेशक गदगद
Advertisement
trendingNow12231533

Adani Ports Q4 Profit: अडानी ग्रुप का कमाल...7 द‍िन में दूसरी कंपनी ने भी क‍िया डिविडेंड का ऐलान, न‍िवेशक गदगद

Adani Ports Share Price: फाइनेंश‍ियल ईयर 2023-24 के लिए 2 रुपये की फेस वैल्‍यू वाले शेयर पर 6 रुपये डिविडेंड का ऐलान क‍िया है. इसका मतलब हुआ क‍ि कंपनी अपने शेयरहोल्‍डर्स को उनके द्वारा शेयर खरीदने के लिए भुगतान किए गए प्रत्येक 2 रुपये के लिए 6 का डिविडेंड देगी.

Adani Ports Q4 Profit: अडानी ग्रुप का कमाल...7 द‍िन में दूसरी कंपनी ने भी क‍िया डिविडेंड का ऐलान, न‍िवेशक गदगद

Adani Ports Profit: अडानी ग्रुप की तरफ से अपनी अलग-अलग कंपन‍ियों की चौथी त‍िमाही के नतीजे जारी क‍िये जा रहे हैं. इसी क्रम में अब ग्रुप ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के नतीजे गुरुवार को (2 मई) जारी किए. कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान अवध‍ि के मुकाबले 76% बढ़कर 2,040 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी को कार्गो में आई तेजी का फायदा म‍िला है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,158 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही कंपनी की कुल आमदनी 19% बढ़कर 6,897 करोड़ रुपये हो गई है.

शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान

इसके साथ ही कंपनी ने फाइनेंश‍ियल ईयर 2023-24 के लिए 2 रुपये की फेस वैल्‍यू वाले शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड देने का भी ऐलान क‍िया है. इसका सीधा सा मतलब यह हुआ क‍ि कंपनी अपने शेयरहोल्‍डर्स को उनके द्वारा शेयर खरीदने के लिए भुगतान किए गए प्रत्येक 2 रुपये के लिए 6 का डिविडेंड देगी. इस ऐलान के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखी जा रही है. अडानी पोर्ट्स ने जनवरी-मार्च तिमाही में अब तक का सबसे ज्‍यादा 109 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कार्गो का संचालन किया है. फाइनेंश‍ियल ईयर 2024 में APSEZ की डोमेस्‍ट‍िक कार्गो ग्रोथ में 21% का इजाफा हुआ, जबकि देश के कार्गो में महज 7.5% का इजाफा हुआ.

आमदनी बढ़कर 7,199.94 करोड़ रुपये हुई
एपीएसईजेड (APSEZ) की तरफ से बीएसई को दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि देश की सबसे बड़ी एकीकृत लॉजिस्टिक्स कंपनी की फाइनेंश‍ियल ईयर 2023-24 की चौथी तिमाही में कुल आमदनी बढ़कर 7,199.94 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 6,178.35 करोड़ रुपये थी. आलोच्य तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 4,450.52 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,995 करोड़ रुपये था.

शेयर का हाल
कंपनी के प्रॉफ‍िट में बढ़ोतरी और डिविडेंड के ऐलान के बाद एपीएसईजेड (APSEZ) के शेयर में तेजी देखी जा रही है. कंपनी का शेयर गुरुवार सुबह हरे न‍िशान के साथ 1335.25 रुपये पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर ने 1348 रुपये का हाई बनाया. इस दौरान यह 1307 रुपये के लो लेवल तक गया. दोपहर के समय शेयर में 1 प्रत‍िशत की तेजी देखी जा रही है.

एसीसी ने भी क‍िया डिविडेंड का ऐलान
इससे पहले 25 अप्रैल को अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी ल‍िमिटेड ने भी न‍िवेशकों के ल‍िए डिविडेंड का ऐलान क‍िया था. एसीसी का नेट प्रॉफ‍िट बीते फाइनेंश‍ियल ईयर की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) में चार गुना बढ़कर 945 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले साल की समान त‍िमाही में एसीसी का प्रॉफ‍िट 236 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की तरफ से 10 रुपये के फेस वैल्‍यू वाले इक्‍व‍िटी शेयर पर 7.50 रुपये के डिविडेंड का ऐलान क‍िया गया था.

Trending news