Adani Group पर खुलासे के बाद ह‍िंडेनबर्ग ने फोड़ा एक और 'बम', इस बार क‍िसका नंबर?
topStories1hindi1622920

Adani Group पर खुलासे के बाद ह‍िंडेनबर्ग ने फोड़ा एक और 'बम', इस बार क‍िसका नंबर?

Gautam Adani: स‍ितंबर 2022 में 150 ब‍िल‍ियन डॉलर से अध‍िक की संपत्‍त‍ि के माल‍िक गौतम अडानी जनवरी में ग‍िरकर 53 ब‍िलियन डॉलर पर आ गया था. अडानी दुन‍ियाभर के अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में टॉप 35 से भी बाहर हो गए थे.

Adani Group पर खुलासे के बाद ह‍िंडेनबर्ग ने फोड़ा एक और 'बम', इस बार क‍िसका नंबर?

Hindenburg Report: जनवरी में आई ह‍िंडेनबर्ग र‍िसर्च की र‍िपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी ग‍िरावट देखी गई थी. स‍ितंबर 2022 में 150 ब‍िल‍ियन डॉलर से अध‍िक की संपत्‍त‍ि के माल‍िक गौतम अडानी जनवरी में ग‍िरकर 53 ब‍िलियन डॉलर पर आ गया था. अडानी दुन‍ियाभर के अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में टॉप 35 से भी बाहर हो गए थे और उनके अडानी ग्रुप को भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा.


लाइव टीवी

Trending news