भाजपा को बिहार सहित 10 राज्यों में हुए उपचुनाव में मिली बंपर जीत से समर्थकों में इतना उत्साह दिखा कि वो इसको सोशल मीडिया पर भी मोदी लहर चलाने लगे
Trending Photos
नई दिल्लीः भाजपा को बिहार सहित 10 राज्यों में हुए उपचुनाव में मिली बंपर जीत से समर्थकों में इतना उत्साह दिखा कि वो इसको सोशल मीडिया पर भी मोदी लहर चलाने लगे. Twitter पर यूजर्स ने #PmModiSuperWave को ट्रेंड करा दिया है.
समर्थकों का मानना- जीत का कारण सिर्फ मोदी
भाजपा के समर्थकों का मानना है कि पार्टी को बंपर जीत हासिल हुई है, उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी का ही जादुई करिश्मा है. बिहार में बीजेपी ने 66.4% की स्ट्राइक रेट से 74 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर रही है. वहीं पार्टी ने 10 राज्यों की 59 विधानसभा सीटों में से 40 सीटों पर जीत दर्ज की है. ऐसे में लोगों को लग रहा है कि लोगों को प्रधानमंत्री का कोविड-19 को रोकने के लिए किया गया सख्त लॉकडाउन और बाद का मैनेजमेंट पसंद किया गया है. हालांकि इससे लोगों को दिक्कतें तो हुईं लेकिन उसके बाद भी ये नतीजे दर्शाते हैं कि अभी लोग भाजपा और एनडीए की सरकार से काफी खुश हैं.
यूजर्स ने किए इस तरह के कमेंट
एक यूजर विपिन सिंह ने लिखा कि 'मोदी जी ने ग़रीब और महिलाओं का एक बहुत बड़ा वोट बैंक बना लिया है. जो बोलते तो नहीं है पर जब EVM का बटन दबाते हैं तो अच्छे-अच्छे राजनीतिक पंडितों कि बत्ती गुल कर देते हैं ये लोग और इसे ही EVM हैकिंग का नाम दे देते हैं कुछ मूर्ख लोग...!'
मोदी जी ने ग़रीब और महिलाओं का एक बहुत बड़ा वोट बैंक बना लिया है। जो बोलते तो नहीं है पर जब EVM का बटन दबाते है तो अच्छे अच्छे राजनीतिक पंडितों कि बत्ती गुल कर देते है ये लोग और इसे हि EVM हैकिंग का नाम दे देते है कुछ मूर्ख लोग...!
#PmModiSuperWave— Vipin Singh (@lmvipin) November 11, 2020
वहीं एक अन्य यूजर संयोगिता ने लिखा जीत के जश्न में जिसको जलन हो रही है, वो बरनोल लगा लें.
Burnol for haters#PmModiSuperWave https://t.co/kVAnIN5KzG
— Sanyogita (@jaisiyaram2203) November 11, 2020
बिहार के बाद अब होगा मिशन बंगाल
कुछ ने कहा कि बिहार तो झांकी है, बंगाल अभी बाकी है. हर्षद प्रजापति ने लिखा कि भाजपा का अगला स्टॉप पश्चिम बंगाल है.
Next stop for BJP: West Bengal!#PmModiSuperWave@iSinghApurva @DrRavinaBjp @Jinalpatel007 @AlwilaKaPatel @HAKumbhar pic.twitter.com/kv57ZFlF90
— Harshad Prajapati (@Harshad_BJP) November 11, 2020
सिद्धेश देसाई ने ट्वीट किया कि समुद्र में राम लिखे पत्थर तैर रहे थे, आज के दौर में कोई भी पत्थर भी जीत जाएगा अगर मोदी जी उसको चुनाव में खड़ा कर दें.
#PmModiSuperWave Ston written Ram on it was floated on Ocean. Today, Any stone would win if Modi ji make stand for election.... It's on wave it's called as Confidance....
— Siddhesh Desai (@Siddhes89277832) November 11, 2020
यह भी पढ़ेंः किराना शॉप को चंद मिनटों में बनाएं Online Store, ये है ICICI बैंक का ऑफर
ये भी देखें---