रेपो रेट में बढ़ोतरी होते ही तमाम बैंकों ने ब्याज दरों में किए बदलाव, किसी को फायदा तो किसी को भारी नुकसान
Advertisement
trendingNow11176145

रेपो रेट में बढ़ोतरी होते ही तमाम बैंकों ने ब्याज दरों में किए बदलाव, किसी को फायदा तो किसी को भारी नुकसान

Interest Rates increased: RBI द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद तमाम बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव किए हैं. इन बदलावों में FD में ब्याज दरों की बढ़ोतरी भी शामिल है.

रेपो रेट में बढ़ोतरी होते ही तमाम बैंकों ने ब्याज दरों में किए बदलाव, किसी को फायदा तो किसी को भारी नुकसान

Interest Rates increased: कुछ ही दिनों पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट (Repo Rate Hike) में बढ़ोतरी की है. RBI के इस फैसले के बाद अब रेपो रेट 4.4 फीसदी हो गया है. RBI ने 40 बेसिस पॉइंट बढ़ोतरी की इसके बाद रेपो रेट चार से बढ़ाकर 4.4 फीसदी कर हो गया है. RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने इसकी घोषणा की थी.  

जानें क्या होता है रेपो रेट? 

यह वह रेट होता है, जिस पर बैंकों को सेंट्रल बैंक लोन देता है. RBI ने फरवरी 2019 से रेपो रेट में 250 आधार अंकों की कटौती की है, ताकि विकास की गति को बढ़ाने में मदद मिल सके. ऐसे में अचानक की गई इस बढ़ोतरी के बाद से अब तक कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. कई बैकों ने एफडी (Fixed Deposit) पर दिए जाने वाले ब्याज दर (Interest Rate) में भी बढ़ोतरी की है.

किस बैंक ने क्या बदलाव किए?

1- बंधन बैंक

बंधन बैंक ने फिक्स्ड डिपोजिट पर दिए जाने वाला ब्याज 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया. अब बंधन बैंक में 2 या 3 साल की FD पर 6.25% और 5 साल की FD पर 5.60% ब्याज मिलेगी.

2- ICICI बैंक

ICICI बैंक ने 4 मई से REPO आधारित ब्याज दर बढ़ाकर 8.10 प्रतिशत कर दी हैं. इस बढ़ोतरी के बाद पर्सनल लोन, कार या बाइक लोन और होम लोन महंगे हो जाएंगे. साथ ही ICICI बैंक ने FD पर भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इस बदलाव के बाद 2 साल की FD पर 4.75% ब्याज मिलेगी, जबकि 3-5 साल की FD पर 4.8% ब्याज मिलेगी.

3- कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड

कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने Retail Customers के लिए 6 मई से FD पर ब्याज दरों में 0.35% तक की बढ़ोतरी की है. हालांकि यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपये से कम वाली FD के लिए है. 390 दिनों की अवधि के लिए FD पर ब्याज दर 0.30% बढ़ाकर 5.50% कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: आईएएस के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं अजीबोगरीब सवाल, जानकर चौंक जाएंगे

4- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सेविंग अकाउंट (Savings Account) पर दिए जाने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की घोषणा की है. यह बदलाव 1 जून से लागू होंगे. इस बदलाव के बाद ब्याज 2.90 फीसदी मिलेगी.

5- DCB बैंक

DCB बैंक ने एमसीएलआर और ईबीएलआर रेट्स में बढ़ोतरी की घोषणा की है. यह नई दरें 6 मई से लागू हो चुकी हैं. 

6- जन स्मॉल फाइनेंस बैंक

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से FD पर ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की गई है. बदलाव के बाद सबसे ज्यादा फायदा 3-5 साल की FD पर मिलेगा. बता दें कि इस पर 7 फीसदी ब्याज दिया जाएगा.

7- फेडरल बैंक

फेडरल बैंक ने भी सेविंग्स अकाउंट पर 5 मई से ब्याज दरें रिवाइज कर दी हैं. अब बैंक की ओर से यह ब्याज दर 1.75 फीसदी है.

8- बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी RBLR को 5 मई से बढ़ाकर 7.25 फीसदी कर दिया है.

9- सेंट्रल बैंक

अन्य बैंकों की तरह सेंट्रल बैंक ने भी अपने RBLR में 0.40 फीसद की बढोतरी की है और इसे 7.25 फीसदी कर दिया है. 

10- बैंक ऑफ बड़ौदा

आरबीआई की बढ़ोतरी के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी 4 मई से रेपो आधारित ब्याज दर बढ़ाकर 6.90% कर दी है. इसमें RBI की 4.40% रेपो दर और 2.50% ‘मार्कअप’ शामिल है. 

LIVE TV

Trending news