Trending Photos
नई दिल्ली. DA Hike: केंद्र सरकार के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) बढ़ाने का ऐलान किया है. सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अब राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) दी जाएगी.
सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनर्स को देय महंगाई राहत की दर में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. अब राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दर देय होगी.'
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनर्स को देय महंगाई राहत की दर में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। अब राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दर देय होगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 30, 2022
ये भी पढ़ें: अब हवाई सफर करना होगा और महंगा! महीना शुरू होते ही बढ़े जेट फ्यूल के दाम
गौरतलब है कि साल 2021 में भी राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत की जगह 31 प्रतिशत किया गया था. यानी तब कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत का इजाफा किया गया था. सरकार ने एक बार फिर डीए 3 प्रतिशत और बढ़ाकर दो साल के भीतर कर्मचारियों को 6 फीसदी डीए का तोहफा दे दिया है. इससे प्रदेश में राज्य कर्मचारियों में खुशी की लहर है.
ये भी पढ़ें: अजीबोगरीब नियम: रिश्वतखोरों से जब्त नोटों पर अधिकारी और गवाह करते हैं साइन, हर साल बर्बाद होते हैं लाखों रुपये
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) और पेंशनर्स (Pensioners) के डीए में 3% बढ़ोतरी (Dearness allowance Hike) की मंजूरी दी है. नए वित्तीय वर्ष के शुरू होने से पहले कर्मचारियों का डीए 31% से बढ़ कर 34% हो गया है. इसके बाद अब राजस्थान सरकार ने बड़ा ऐलान किया है.