Gold Price Today: ग‍िरावट के बाद सोने ने फ‍िर पकड़ी रफ्तार, अब चढ़कर इतना हो गया 10 ग्राम सोने का रेट
Advertisement
trendingNow11561498

Gold Price Today: ग‍िरावट के बाद सोने ने फ‍िर पकड़ी रफ्तार, अब चढ़कर इतना हो गया 10 ग्राम सोने का रेट

Gold Price 7th February: इस उठा-पटक के बीच जानकारों का कहना है क‍ि सोने की कीमत 62,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक जा सकती है. वहीं चांदी के 75,000 से 80,000 रुपये के बीच पहुंचने की संभावना है.

Gold Price Today: ग‍िरावट के बाद सोने ने फ‍िर पकड़ी रफ्तार, अब चढ़कर इतना हो गया 10 ग्राम सोने का रेट

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के रेट में प‍िछले द‍िनों ग‍िरावट आने के बाद अब फ‍िर से कीमत में से तेजी देखी जा रही है. प‍िछले हफ्ते सोने-चांदी की लगातार बढ़ती कीमत पर लगाम लग गई थी. इसका नतीजा यह हुआ क‍ि सोना 58,000 से नीचे और चांदी 67,000 रुपये के करीब आ गई. लेक‍िन इसमें मंगलवार को फ‍िर से तेजी देखी गई. हालांक‍ि इस उठा-पटक के बीच जानकारों का कहना है क‍ि सोने की कीमत 62,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक जा सकती है. वहीं चांदी के 75,000 से 80,000 रुपये के बीच पहुंचने की संभावना है.

MCX में भी दोनों धातुओं में तेजी
इस बार सोने का रेट अगस्‍त, 2020 में बनाए गए 56,200 रुपये के र‍िकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहा.दूसरी तरफ मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी मंगलवार को दोनों धातुओं में तेजी देखी गई. मंगलवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर के समय सोना 200 रुपये की तेजी के साथ 57155 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी 351 रुपये की तेजी के साथ 67750 रुपये पर देखी गई. सोमवार को सोना 56955 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 67399 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर बंद हुआ था.

सर्राफा बाजार में फ‍िर आई तेजी
दो द‍िन की ग‍िरावट के बाद मंगलवार को सोने-चांदी के रेट में म‍िला-जुला रुख देखा गया. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से मंगलवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड 21 रुपये की तेजी के साथ 57476 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. चांदी का रेट कल के मुकाबले नीचे आया है और यह 112 रुपये टूटकर 67494 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. सोमवार को सोना 57455 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 67606 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

आपको बता दें सोने के 57476 रुपये के रेट के ऊपर आपको 3 प्रत‍िशत जीएसटी भी देना होता है. इस तरह यह रेट 59200 रुपये का होता है. बगैर जीएसटी के मंगलवार को कारोबार के दौरान 23 कैरेट वाले सोने का रेट 57246 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 52648 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 43107 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news