How to Avail Akasa Air Offer: अकासा एयर की तरफ से बताया गया कि 28 जून से 1 जुलाई 2024 तक एयरलाइन की वेबसाइट akasaair.com, ऐप या ट्रैवल एजेंट के जरिये बुकिंग करने पर आपको यह छूट मिलेगी.
Trending Photos
Akasa Air Sale: अगर आप अक्सर फ्लाइट से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, अकासा एयर (Akasa Air) की तरफ से पे डे सेल (Pay Day Sale) ऑफर शुरू किया गया है. इसके तहत एयरलाइन डोमेस्टिक फ्लाइट पर ग्राहकों को 20% तक की छूट दे रही है. यह बिक्री शुक्रवार से शुरू हो गई है और सोमवार तक जारी रहेगी. यानी आप चार दिन 20% तक की छूट के साथ फ्लाइट टिकट बुक कराने का मौका है. इस ऑफर के तहत यात्री 'Saver' और 'Flexi' किराये में छूट मिलेगी. अगर आपके टिकट 10000 रुपये के हैं तो इसके तहत बुक करने पर आपको 8000 रुपये देने पड़ सकते हैं. इस तरह आपको हजारों का फायदा हो रहा है.
क्या है यह ट्रिक
एयरलाइन की तरफ से दिये जाने वाले ऑफर के तहत छूट प्राप्त करने के लिए आपको बुकिंग करते समय प्रोमो कोड 'PAYDAY' को यूज करना होगा. आप अकासा एयर की वेबसाइट, मोबाइल ऐप या ट्रैवल एजेंट के जरिये बुकिंग कर सकते हैं. अकासा एयर की तरफ से बताया गया कि यात्री 28 जून से 1 जुलाई 2024 तक एयरलाइन की वेबसाइट akasaair.com, मोबाइल ऐप या किसी ट्रैवल एजेंट के जरिये बुकिंग करते समय प्रोमो कोड 'PAYDAY' का यूज करके 'Saver' और 'Flexi' किराये पर 20% तक की छूट पा सकते हैं. यह छूट एयरलाइन के डोमेस्टिक नेटवर्क के सभी 22 शहरों में लागू है.
5 जुलाई से 30 सितंबर के बीच का हो टिकट
इसके साथ ही दूसरी शर्त यह है कि आपकी तरफ से बुक किया गया टिकट की यात्रा 5 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 के बीच होनी चाहिए. लेकिन टिकट बुकिंग आपको यात्रा से कम से कम 7 दिन पहले करनी होगी. यह छूट वन वे (One-way) और राउंड ट्रिप (Round-trip) टिकट पर मान्य है. अकासा एयर का कहना है कि उन्होंने यात्रियों को आरामदायक और सुखद उड़ान का अनुभव देने के लिए नई चीजें शुरू की हैं. उनके बोइंग 737 MAX विमान में ज्यादा लेग रूम और अपना डिवाइस चार्ज करने के लिए USB पोर्ट मिलते हैं.
45 से ज्यादा स्वादिष्ट भोजन के विकल्प
अकासा एयर ने अपने कैफे आकासा मेन्यू में भी बदलाव किया है. अब इसमें 45 से ज्यादा स्वादिष्ट भोजन के विकल्प मिलते हैं. इन विकल्पों में हेल्दी फूड, फेस्टिवल पर मिलने वाला स्पेशल फूड, लजीज पकवान और तमाम तरह के व्यंजन शामिल हैं. यानी अब यह साफ है कि आप हवाई जहाज के अंदर शानदार खाने का मजा ले सकते हैं. मार्च 2023 में शुरू हुई अकासा एयर की पहली इंटरनेशनल उड़ान दोहा के लिए थी. कुवैत और मदीना के लिए उड़ान भरने के अधिकार अकासा एयर के पास हैं.