Ambani Luxury Things: अनंत अंबानी ने सगाई पर पहना था 'कार्टियर पैंथर ब्रोच', जानिए इतिहास में क्या इसका मतलब बताया गया?
Anant ambani wedding: अनंत अंबानी के कुर्ते के ऊपर पहने जाने वाले प्रिंटेड कोट पर 'कार्टियर पैंथर ब्रोच' लगा हुआ था. आपको बता दें कि यह कोई आम ब्रोच नहीं था 'कार्टियर पैंथर ब्रोच' का अपना एक समृद्ध इतिहास है.
Trending Photos

Anant Ambani Engagement: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 19 जनवरी को मुंबई में अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में सगाई कर ली. इस दौरान राधिका मर्चेंट ने मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टे के साथ कस्टम गोल्ड सिल्क टिश्यू घाघरा पहना हुआ था जिसमें वो में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं अनंत ने इस मौके पर गहरे नीले रंग का कुर्ता पहना था. उनके कुर्ते के ऊपर पहने जाने वाले प्रिंटेड कोट पर 'कार्टियर पैंथर ब्रोच' चिपका हुआ था. आपको बता दें कि यह कोई आम ब्रोच नहीं था 'कार्टियर पैंथर ब्रोच' का अपना एक समृद्ध इतिहास है.