Reliance Power Q2 Results: 'कुबेर का खजाना' बनी अन‍िल अंबानी की यह कंपनी, रॉकेट की रफ्तार से हुई कमाई; कैसे हुआ यह जादू?
Advertisement
trendingNow12512705

Reliance Power Q2 Results: 'कुबेर का खजाना' बनी अन‍िल अंबानी की यह कंपनी, रॉकेट की रफ्तार से हुई कमाई; कैसे हुआ यह जादू?

Anil Ambani: र‍िलायंस पावर के शेयर में प‍िछले कुछ द‍िन से लगातार ग‍िरावट देखी जा रही है. बुधवार को भी र‍िलायंस पावर का शेयर 5 प्रत‍िशत ग‍िरकर 36.56 रुपये पर पहुंच गया. सुबह में यह शेयर 37.38 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था.

Reliance Power Q2 Results: 'कुबेर का खजाना' बनी अन‍िल अंबानी की यह कंपनी, रॉकेट की रफ्तार से हुई कमाई; कैसे हुआ यह जादू?

Reliance Power Share Price: कुछ द‍िन पहले तक अनिल अंबानी की जो कंपनी साल दर साल उन्‍हें घाटा दे रही थी. अब वहीं उनके ल‍िए कुबेर का खजाना साब‍ित हो रही है. जी हां, अन‍िल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) ने मौजूदा व‍ित्‍त वर्ष की दूसरी त‍िमाही में अपने नेट प्रॉफ‍िट में जबरदस्‍त छलांग लगाई है. रिलायंस ग्रुप की कंपनी में प‍िछले कुछ सालों से लगातार चल रहा नुकसान आख‍िरकार बड़े फायदे में बदल गया है. इसके अलावा रिलायंस पावर पहले ही कर्जमुक्‍त हो गई है. जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 237.76 करोड़ रुपये के नुकसान से अंबानी की रिलायंस पावर अब फायदे में लौट आई है. यह फायदा 100-200 करोड़ का नहीं बल्‍क‍ि हजारों करोड़ का है.

इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफ‍िट 2,878 करोड़ रुपये रहा

रिलायंस पावर का मौजूदा व‍ित्‍त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफ‍िट 2,878.15 करोड़ रुपये रहा. कंपनी को इससे पहले प‍िछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 237.76 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. रिलायंस पावर की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी घटकर 1,962.77 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पूर्व इसी अवधि में 2,116.37 करोड़ रुपये थी.

सब्‍स‍िड‍ियरी से अलग होने पर 3230 करोड़ का फायदा
कंपनी को सब्‍स‍िड‍ियरी कंपनी के अलग होने से 3,230.42 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. कंपनी ने बताया, जुलाई-सितंबर तिमाही में रिलायंस पावर ने अपनी सब्‍स‍िड‍ियरी कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) के लिए 3,872 करोड़ रुपये के गारंटर दायित्वों का निपटान किया है. रिलायंस ग्रुप का एक घटक रिलायंस पावर लिमिटेड देश की प्राइवेट सेक्‍टर की द‍िग्‍गज विद्युत उत्पादन और कोयला संसाधन कंपनी है.

शेयर का हाल
र‍िलायंस पावर के शेयर में प‍िछले कुछ द‍िन से लगातार ग‍िरावट देखी जा रही है. बुधवार को भी र‍िलायंस पावर का शेयर 5 प्रत‍िशत ग‍िरकर 36.56 रुपये पर पहुंच गया. सुबह में यह शेयर 37.38 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था. इंट्रा डे ट्रेड‍िंग सेशन के दौरान शेयर ने 38.50 रुपये का हाई लेवल टच क‍िया और यह 36.56 रुपये के लो लेवल पर भी पहुंच गया. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 19.37 रुपये और हाई लेवल 54.25 रुपये है. बुधवार को आई ग‍िरावट से कंपनी का मार्केट कैप ग‍िरकर 14,686 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

Trending news