ATF Price Hike: एयरलाइंस को बड़ा झटका, ATF के दाम में जबरदस्त इजाफा; हवाई सफर होगा महंगा?
Advertisement
trendingNow11850004

ATF Price Hike: एयरलाइंस को बड़ा झटका, ATF के दाम में जबरदस्त इजाफा; हवाई सफर होगा महंगा?

IOC ATF Rate: जानकार मान रहे हैं क‍ि फेस्‍ट‍िव सीजन से पहले एटीएफ की कीमत में आई जबरदस्‍त तेजी का असर आने वाले समय में हवाई किराये पर पड़ सकता है.

ATF Price Hike: एयरलाइंस को बड़ा झटका, ATF के दाम में जबरदस्त इजाफा; हवाई सफर होगा महंगा?

ATF Price Hike Today: महीने की शुरुआत में ही एव‍िएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत में जबरदस्‍त इजाफा हुआ है. त्योहारी सीजन से पहले हुई बढ़ोतरी से हवाई किराये पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. आने वाले समय में हवाई क‍िराया महंगा हो सकता है. तेल कंपन‍ियों की तरफ से 1 स‍ितंबर से एटीएफ (ATF) की कीमत में 13911 रुपये क‍िलोलीटर तक की बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले अगस्‍त महीने में भी कीमत में 7728 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर तक का इजाफा किया गया था.

हवाई किराये पर पड़ेगा असर!

1 सितंबर से चार महानगरों में कीमत बढ़कर दिल्ली में 112419.33 प्रत‍ि क‍िलोलीटर, कोलकाता में 121063.83 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर, मुंबई में 105222.13 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर और चेन्नई में 116581.77 रुपये प्रत‍ि क‍िलो लीटर हो गई है. जानकार मान रहे हैं क‍ि फेस्‍ट‍िव सीजन से पहले एटीएफ की कीमत में आई जबरदस्‍त तेजी का असर आने वाले समय में हवाई किराये पर पड़ सकता है. 

आज से देश के चार महानगरों में एटीएफ के दाम
दिल्ली---112419.33 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर
कोलकाता---121063.83 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर
मुंबई---105222.13 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर
चेन्नई----116581.77 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर

इससे पहले 1 अगस्‍त को एटीएफ का रेट बढ़कर द‍िल्‍ली में 98,508.26 रुपये प्रत‍ि लीटर, कोलकाता में 1,07,383.08 रुपये प्रत‍िलीटर, मुंबई में 92,124.13 रुपये प्रत‍ि लीटर और चेन्‍नई में 1,02,391.64 रुपये प्रत‍ि लीटर थी.

Trending news