Patanjali Foods Share: पतंजलि फूड्स के शेयर में आया बड़ा उछाल, मार्केट कैप बढ़कर 34,025 करोड़ हुआ
Patanjali Foods Share Price: पंतजलि फूड्स (Patanjali Foods ) के शेयर में अच्छा उछाल देखने को मिला है. सोमवार को शेयर 868 रुपये पर खुला और कुछ ही देर में यह 949 रुपये पर पहुंच गया. पंतजलि फूड्स में खरीदारी लौटते ही इसमें 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
Trending Photos

Patanjali Foods Share Price: पंतजलि फूड्स (Patanjali Foods ) के शेयर में अच्छा उछाल देखने को मिला है. सोमवार को शेयर 868 रुपये पर खुला और कुछ ही देर में यह 949 रुपये पर पहुंच गया. पंतजलि फूड्स में खरीदारी लौटते ही इसमें 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली. बीते कुछ दिनों से पंतजलि फूड्स के शेयर में लगातार गिरावट से निवेशकों में निराशा छाई हुई थी. 24 जनवरी 2023 को शेयर 1215 रुपये पर कारोबार कर रहा था.