Fraud Alert: बिजली बिल के नाम पर बैंक खाता साफ कर रहे जालसाज, किसी लिंक या नंबर के झांसे में आए तो होगा भारी नुकसान
Advertisement
trendingNow11235889

Fraud Alert: बिजली बिल के नाम पर बैंक खाता साफ कर रहे जालसाज, किसी लिंक या नंबर के झांसे में आए तो होगा भारी नुकसान

Electricity Bill Payment: जालसाजों की ओर से अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है. अब बिजली बिल के नाम पर भी लोगों को चपत लगाई जा रही है.

Trending Photos

प्रतीकात्मक तस्वीर

Electricity Bill: देश में लगभग हर घर में आज के वक्त में बिजली जाती है. बिजली की मदद से रोजमर्रा के कई काम काफी आसान हो जाते हैं. वहीं बिना बिजली के लोगों का घर में रहना भी मुश्किल हो जाता है. कितनी बिजली महीने में इस्तेमाल की है इसको लेकर लोगों को बिजली कंपनियों को बिजली का बिल भी चुकाना पड़ता है. वहीं अगर बिजली का बिल न चुकाया जाए तो हो सकता है कि आपके बिजली का कनेक्शन का भी काट दिया जाए. हालांकि अब जालसाज भी बिजली बिल को लेकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं.

भेजते हैं फर्जी मैसेज

धोखाधड़ी करने के लिए ठग अलग-अलग पैंतरे अपना रहे हैं. इन्हीं में से जालसाजों ने एक नया पैंतरा अपनाया है. अब धोखाधड़ी करने वाले लोग मोबाइल पर फर्जी मैसेज भेजकर लोगों को अपना शिकार बनाने की कोशिश में हैं. दरअसल, ठग मोबाइल पर मैसेज भेजते हैं कि आपकी बिजली सप्लाई आज रात से काट दी जाएगी क्योंकि आपका पुराना बिल अपडेटेड नहीं है. इसके साथ ही मैसेज में एक अनजान नंबर भी दिया जाता है, जिस पर कॉल किया जा सकता है.

करवाते हैं पेमेंट

वहीं नंबर पर कॉल करने के बाद ठग लोगों को अपनी बातों में उलझाकर उनको पेमेंट करने के लिए कहते हैं और चेतावनी देते हैं कि अगर पेमेंट नहीं की तो बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. फिर पेमेंट करने के लिए एक फर्जी लिंक साझा करता है. ऐसे लिंक पर क्लिक कर आपके अकाउंट से पैसा निकाला जा सकता है और भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है. हालांकि ऐसे किसी भी तरह के फर्जी मैसेज के लिए बिजली विभाग की ओर से लोगों को सतर्क भी किया जा रहा है.

इस तरह से आता है मैसेज

fallback

लोगों को जागरूक कर रही कंपनियां

बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (BSES Yamuna Power Limited) की ओर से लोगों को जागरूक करते हुए कहा गया है कि बिजली काटने, बिल भुगतान आदि के संबंध में कपटपूर्ण कॉल और संदेशों से सावधान रहें. अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें या एसएमएस/मेल के माध्यम से मिले संदिग्ध नंबरों पर कॉल न करें. सतर्क रहें और अपने बीवाईपीएल बिलों का भुगतान केवल बीएसईएस व्हाट्सऐप, बीएसईएस वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ई-वॉलेट जैसे वास्तविक प्लेटफार्मों के माध्यम से करें.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card की फोटोकॉपी पहचान बताने के लिए करते हैं सब्मिट तो हो जाएं सावधान! जान लें इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है या नहीं

Trending news